scriptजमीन विवाद पर दो पक्षों में बलवा, 10 लोगों ने गाली-गालौज कर महिला को जमकर पीटा…13 गिरफ्तार | 10 people thrashed woman over land dispute, 13 arrested Kanker Crime | Patrika News
कांकेर

जमीन विवाद पर दो पक्षों में बलवा, 10 लोगों ने गाली-गालौज कर महिला को जमकर पीटा…13 गिरफ्तार

Kanker Crime News: मुड़खुसरा में गुरूवार को दोपहर करीब 3 बजे जमीन विवाद की पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष के 10 लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट किए जाने पर पुलिस ने बलवा का मामला दर्ज किया है।

कांकेरJul 15, 2023 / 05:56 pm

Khyati Parihar

10 people thrashed woman over land dispute, 13 arrested

जमीन विवाद में हुआ बलवा, 13 गिरफ्तार

Chhattisgarh News: कांकेर। चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़खुसरा में गुरूवार को दोपहर करीब 3 बजे जमीन विवाद की पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के 10 लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट किए जाने पर पुलिस ने बलवा का मामला दर्ज किया है। मारपीट के बाद दोनों ही पक्षों की महिलाओं ने छेड़खानी का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने इस मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुड़खुसरा निवासी 55 वर्षिया एक महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई कि 13 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे जब वह अपने घर बाड़ी जा रही थी उसी समय पड़ोस में रहने वाला नरेश साहू उसे देखकर गाली-गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर वह उसके करीब आ गया और गलत नियत से हाथ की बांह पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। इतने में वहां पर नरेश साहू की पत्नी रजमत बाई साहू, बेटी प्रेमलता साहू पहुंची और उसके साथ गाली गलौज करते हुए कहने (cg crime news) लगे कि तुम मानबाई का रास्ता बंद करवाए हो उसके आने जाने के लिए जगह नहीं है कहते हुए मारपीट करने लगे और तीनों मिलकर उसे जमीन पर पटक दिए जिससे उसे काफी चोटें आई है।
यह भी पढ़ें

गर्ल्स टॉयलेट में घुसा टीचर, फिर करने लगी ऐसी हरकत, घबराई छात्राओं ने की शिकायत बोली…

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन का कोई पुराना विवाद चल रहा था जिसके कारण आपस में दोनों परिवार के बीच कई बार विवाद हो गया था। इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर एक महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट किया है।
दोनों पक्षों ने कराया मामला दर्ज 13 गिरफ्तार

जमीन विवाद के चलते एक पक्ष ने रास्ता रोककर एक महिला के साथ मारपीट किया। जिसकी शिकायत पुलिस में करने के बाद दूसरा पक्ष आवेश में आ गया और 10 लोग घर में घुसकर दूसरी महिला व उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट किए। इस मामले में दोनों ही तरफ से छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दूसरे पक्ष पर बलवा का मामला दर्ज किया है। दोनों ही पक्ष के सुखराम, रामगुलाल साहू, भूपेश, बलराम साहू, अश्वनी, भागवत, निर्मला साहू, कुन्ती बाई, रेवती बाई और मानबाई एवं नरेश साहू, रजमत साहू, प्रेमलता साहू 13 लोगों को आरोपी बनाकर पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया।
यह भी पढ़ें

इस्तीफे के बाद अफसर ने खुद को मारी गोली, बेडरूम में इस हालत में मिली लाश, पत्नी से होगी पूछताछ

दूसरे पक्ष पर बलवा व छेड़छाड़ का मामला

ग्राम मुड़खुसरा निवासी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई कि 13 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे अपने घर में खाना खा रही थी उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सुखराम, रामगुलाल साहू, भूपेश, बलराम साहू, अश्वनी, भागवत, निर्मला साहू, कुन्ती बाई, रेवती बाई और मानबाई सभी एक राय होकर उसके घर में घुस गए और गाली-गलौज करते हुए कहने लगे कि तुम लोग पुलिस में उन (kanker crime news) लोगों के खिलाफ शिकायत करोगे कहते हुए हाथ मुक्का से जमकर मारपीट करने लगे। विवाद सुनकर उसकी बेटी बीच बचाव करने के लिए वहां पर पहुंची तो बलराम और कुन्ती बाई ने उसे पकड़कर घर से बाहर ले जाकर मारपीट की।
वहां पर मौजूद भूपेश साहू ने उसके बेटी के साथ अश्लील हरकत हुए उसके साथ छेड़छाड़ किया। इस दौरान सभी आरोपियों ने उसके पति नरेश साहू, दामाद ईश्वर साहू को भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। एक साथ 10 लोगों के द्वारा घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। 10 आरोपियों के (crime news) खिलाफ पुलिस ने धारा अपराध दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Kanker / जमीन विवाद पर दो पक्षों में बलवा, 10 लोगों ने गाली-गालौज कर महिला को जमकर पीटा…13 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो