16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूल तोड़ने जा रहा था मासूम, अचानक हुई ये अनहोनी, बच्चा सो गया मौत की नींद

पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम बहरमुड़ा निवासी सोम (9) पिता द्वारिका चतुर्वेदी का करंट के चपेट में आने से घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई

2 min read
Google source verification
child death

कबीरधाम/ इंदौरी. पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम बहरमुड़ा निवासी सोम (9) पिता द्वारिका चतुर्वेदी का करंट के चपेट में आने से घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह करीब 10 बजे का है।

Read More : दर्दनाक: छोटे भाई के गले को 27 बार चाकू से गोदा, जब निकली जान तो भाग निकला

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बालक सोम सुबह नहाकर फूल तोडऩे जा रहा था जो करंट के चपेट में आ गया। सोम के पूरे परिवार बिटकुली रोड नहर के पास स्थित खेत पर सब्जी बाड़ी का काम कर करते थे और वहीं रहते भी थे। सब्जी के खेती को सुरक्षित रखने खेत के चारों ओर लोहे के कांटेतार से घेर रखा है।

Read More : भूत भगाने का दावा कर दो बहनों से किया गंदा काम, तबीयत बिगड़ी तो लड़की बोली- लूट ली अस्मत

यही घेरा बच्चे की मौत का कारण बना। मृतक सोम के परिजनों ने बताया की विद्युत विभाग द्वारा पिछले माह से केबलीकरण का काम अधूरा छोड़ गए हैं। हाई वोल्ट करंट प्रवाह के एक सिरे को बाड़ी घेरने वाली कांटे तार पर लपेट दिया है। लोहे कांटे के तार होने के कारण विद्युत प्रवाह कर रहा था। इसकी चपेट में आने से सोम की मौत हो गई।

Read More : ब्लू व्हेल गेम को लेकर शहर मे फैली थी सनसनी, पांच बच्चों के चपेट में आ जाने की सूचना को पुलिस ने बताया अफवाह

सोम गांव के प्राथमिक स्कूल में तीसरी कक्षा का होनहार छात्र था। पिता वर्तमान में दिल्ली गए हुए हंै। इस घटना से घर और गांव में गमगीन माहौल है। वहीं मां राजकुमारी व बहन संगीता का रो रोकर बुरा हाल है।

Read More :VIDEO: महिला पुलिस के उड़ गए होश, प्लास्टिक चावल उछल रहा था बॉल की तरह

Read More : शहर में आई थी पढऩे लेकिन पड़ गई इस चक्कर में! BF को कॉल कर उठा लिया खौफनाक कदम