scriptWeather Report: राजस्थान के इस जिले में हुई झमाझम बारिश, आज इन 27 जिलों के लिए IMD ने जारी किया ऐसा ALERT | Yellow alert issued today for storm, thunder and lightning in 27 districts of Rajasthan | Patrika News
जोधपुर

Weather Report: राजस्थान के इस जिले में हुई झमाझम बारिश, आज इन 27 जिलों के लिए IMD ने जारी किया ऐसा ALERT

Rajasthan Weather Report: शुक्रवार सुबह झालावाड़ के चौमहला में मौसम बदल गया। यहां तेज बौछारों से मौसम में ठंडक घुल गई।

जोधपुरApr 26, 2024 / 11:36 am

Rakesh Mishra

Rajasthan Weather Report: पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को जोधपुर में दोपहर बाद तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवा की गति 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। इस दौरान बादलों की हल्की आवाजाही रहने का पूर्वानुमान है। मौसम के अनुसार सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे मतदान के लिए बेहतर मौसम है। इसके बाद गर्मी तेज हो जाएगी, हालांकि अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री के मध्य रहने की संभावना है। जोधपुर में मेघगर्जना के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। फलोदी, पाली और बाड़मेर-जैसलमेर के कुछ पॉकेट में मेघगर्जन की गतिविधियां हो सकती है। वहीं शुक्रवार सुबह झालावाड़ के चौमहला में मौसम बदल गया। यहां तेज बौछारों से मौसम में ठंडक घुल गई।

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का अधिक असर अजमेर, बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में होगा, जहां आंधी व बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। जोधपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में तेज सतही हवाएं चलने का ही पूर्वानुमान है। अगले दिन शनिवार से मौसम एक बार फिर से शुष्क हो जाएगा। मौसम विभाग ने आज अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में आंधी, मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।

जोधपुर में 2 दिन से 40 डिग्री है पारा

जोधपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 40.3 डिग्री रहा। बुधवार को दिन में पारा 40 डिग्री रहा। दो दिनों से तापमान चालीस डिग्री रहने और मौसम शुष्क होने की वजह से तेज गर्मी का अहसास बना हुआ है। शुक्रवार को तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट आने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो