scriptJodhpur News: जोधपुर के MDM अस्पताल में आग से झुलसी थी महिला, 2 दिन बाद हो गई मौत | woman was burnt in a fire in Jodhpur MDM hospital ward, died 2 days later | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: जोधपुर के MDM अस्पताल में आग से झुलसी थी महिला, 2 दिन बाद हो गई मौत

रविवार देर रात जब यह आग लगी तो स्टोर के कर्मचारी सबसे पहले मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत ऑक्सीजन लाइन को डिस्कनेक्ट किया, अन्यथा आग बड़ा रूप ले सकती थी।

जोधपुरNov 20, 2024 / 01:39 pm

Rakesh Mishra

death in mdm hospital
Jodhpur MDM Hospital: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के एक्यूट केयर वार्ड में रविवार रात आग लगने से झुलसी महिला की बुधवार को मौत हो गई। बता दें कि आग रविवार रात दो बजे लगी थी, जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी। महिला को बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था, लेकिन महिला की जान नहीं बच पाई।
गौरतलब है कि परिजन ने आरोप लगाया था कि आग ऑक्सीजन मास्क से लगी। आग बुझाने के लिए भी स्टाफ नहीं पहुंचा। करीब एक घंटे बाद नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मरीज के परिजन का कहना है कि घटना रात 2 से 3 बजे के बीच की है। आग लगने के बाद आस-पास के मरीज के परिजनों ने मदद की, लेकिन नर्सिंग स्टाफ, वहां तैनात सुरक्षा कर्मचारी व सफाई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजन ने खुद ही आग बुझाई।

ऑक्सीजन लाइन पकड़ सकती थी हादसा

देर रात जब यह आग लगी तो स्टोर के कर्मचारी सबसे पहले मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत ऑक्सीजन लाइन को डिस्कनेक्ट किया, अन्यथा आग बड़ा रूप ले सकती थी। नर्सिंग ऑफिसर नर्मदा को एपीओ कर प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज के अधीन रखा गया है। संविदा पर नर्सिंग ऑफिसर रविन्द्र कुमार की सेवाएं कंपनी ने बंद कर दी। साथ ही सुरक्षाकर्मी अरविंद पुरी को भी कंपनी से हटा दिया गया है। एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया का कहना है कि हादसे के बाद जब पहली बार हमारी टीम पहुंची तो माचिस की तीलियां और कुछ बीडी के टुकड़े मिले हैं। पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे पूरी कार्रवाई होगी।

एमडीएम अधीक्षक का घेराव

वहीं नर्सिंग कर्मचारियों को हटाए जाने के विरोध में नर्सिंग संगठनों ने रोष जताया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया का घेराव किया गया। कई घंटों तक पड़ाव डाला। आखिरकार एपीओ आदेश वापस होने पर विरोध प्रदर्शन शांत हुआ। राजस्थान नर्सेंज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि नर्सेंज के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई से अस्पताल की समस्त नर्सेंज में रोष व्याप्त हो गया। जिसके विरोध स्वरूप नर्सेज ने विरोध करते हुए अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया का घेराव किया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Road Accident: जिस स्कूल बस से घर लौटा मासूम, उसी ने दी दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

बिना जांच हटाए गए नर्सेज को वापस लगाने एवं निष्पक्ष जांच कर वास्तविक कारणों का पता कर निवारण करने की मांग की गई। नर्सेज के भारी विरोध पर अधीक्षक की ओर से एक जांच कमेटी गठित की गई, जिसमें नर्सिंग संवर्ग के नर्सिंग अधीक्षक कंचन रावल और नटवर भार्गव भी शामिल किए गए। संगठन की ओर से पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी देने के बाद एपीओ आदेश वापस लिए गए हैं।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: जोधपुर के MDM अस्पताल में आग से झुलसी थी महिला, 2 दिन बाद हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो