scriptWalking Path: यहां बनेगा शिक्षा विभाग का सबसे लंबा वॉकिंग पाथ, छोटे बच्चों से बुजुर्गों तक को मिलेगी ये सुविधा | Walking Path: Longest walking path of Education Department will be bui | Patrika News
जोधपुर

Walking Path: यहां बनेगा शिक्षा विभाग का सबसे लंबा वॉकिंग पाथ, छोटे बच्चों से बुजुर्गों तक को मिलेगी ये सुविधा

Walking Path: खेलों के विकास के लिए सरकार एक्शन मोड मेंएक ही खेल परिसर में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए विकसित होगी खेल सुविधाएं

जोधपुरJun 21, 2022 / 03:32 pm

जय कुमार भाटी

Walking Path: यहां बनेगा शिक्षा विभाग का सबसे लंबा वॉकिंग पाथ, छोटे बच्चों से बुजुर्गों तक को मिलेगी ये सुविधा

Walking Path: यहां बनेगा शिक्षा विभाग का सबसे लंबा वॉकिंग पाथ, छोटे बच्चों से बुजुर्गों तक को मिलेगी ये सुविधा

Walking Path: जोधपुर. प्रदेश में खेलों के विकास के लिए सरकार एक्शन मोड में है। सरकार ने शिक्षा विभाग के अधीन शाला क्रीड़ा संगम गोशाला मैदान को आदर्श मॉडल कॉम्प्लेक्स बनाने का कदम उठाया है। यह प्रदेश का एकमात्र शाला क्रीडा संगम है, जो छोटे बच्चों से बुजुर्गों तक के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहा है।

यहां छोटे बच्चों के खेलकूद से लेकर बुजुर्गों के लिए वॉक करने, टहलने सहित अन्य खेल सुविधाएं विकसित की जाएगी। इसके लिए सरकार ने गौशाला मैदान के विकास के लिए करीब 13.88 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। इसमें सबसे खास 1.08 किलोमीटर लम्बा वेलनेस ट्रेक वाॅकिंग पाथ होगा, जो प्रदेश में शिक्षा विभाग का सबसे लम्बा वॉकिंग पाथ बताया जा रहा है। इसकी लागत करीब 5.50 करोड़ रुपए होगी। इसमें बाउण्ड्री वॉल, रिपेयर, गार्ड रूम, फेन्सिंग कार्य, पाथ का इलेक्टि्रक कार्य शामिल है। यह वॉकिंग पाथ इंटरलॉकिंग टाइल्स से तैयार किया जाएगा। वर्तमान में गौशाला मैदान में वॉकिंग पाथ 500 मीटर का ही है।

फ्लड लाइटें लगेंगी
गोशाला मैदान में मिनी क्रिकेट स्टेडियम में करीब 1.27 करोड़ रुपए की लागत से पिच निर्माण, मैदान लेवलिंग व फ्लड लाइटें लगाई जाएंगी। यहां स्कूली बच्चों के क्रिकेट टूर्नामेंट हो सकेंगे।


सोलर प्लांट लगेंगे
गौशाला मैदान में करीब 19 लाख रुपए की लागत से 32 केवी का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। इसके साथ ही, गौशाला मैदान परिसर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और 4.61 लाख रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

यह कार्य भी होंगे
– 2.60 लाख रुपए की लागत से चिल्ड्रन पार्क में नए झूले व पुराने झूलों की रिपेयरिंग।
– 244.547 लाख रुपए की लागत से दोनों बास्केट बॉल मैदानों में डोम लगाना।
– 8.56 लाख रुपए की लागत से स्केटिंग ग्राउण्ड का नवीनीकरण।
– 10 लाख रुपए के जिम उपकरण उपलब्ध कराना।
– 35.10 लाख रुपए की लागत से बैडमिंटन कोर्ट के फ्लोर व रोटर की रिपेयरिंग।
– 1.50 लाख रुपए की लागत से फुटबॉल मैदान को समतलीकरण कराना।
– 27 लाख रुपए की लागत से केस्केडिंग फाउंटेन।
– 15 लाख रुपए की लागत से पुलिस लाइन के सामने वाले द्वार पर सौन्दर्यकरण।
– 25 लाख रुपए की लागत से 500 मीटर ग्रीन ट्रेक पर कार्य।

खेल सुविधाएं बढ़ेंगी
बजट में गोशाला मैदान के विकास के लिए करीब 13.88 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है। इसमें वॉकिंग पाथ सहित अन्य खेल सुविधाएं विकसित किए जाना प्रस्तावित है।
– कुलदीपसिंह चारण, उप जिला शिक्षाधिकारी शारीरिक शिक्षा ,जोधपुर
यह सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए उपयोगी होगा। खेल सुविधाएं विकसित होने से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
– हापूराम चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ

Hindi News / Jodhpur / Walking Path: यहां बनेगा शिक्षा विभाग का सबसे लंबा वॉकिंग पाथ, छोटे बच्चों से बुजुर्गों तक को मिलेगी ये सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो