scriptदो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन, 3 सौ मीटर बाद रुकी, यात्रियों को पता चला तो फूल गई सांसें | train and engine gets separated | Patrika News
जोधपुर

दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन, 3 सौ मीटर बाद रुकी, यात्रियों को पता चला तो फूल गई सांसें

जयपुर से जोधपुर आ रही गाड़ी संख्या 22478 जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट(हाईकोर्ट एक्सप्रेस) मंगलवार सुबह एक बार फिर दो भागों में बंट गई।

जोधपुरJul 19, 2016 / 01:12 pm

Nidhi Mishra

train and engine gets separated

train and engine gets separated

जयपुर से जोधपुर आ रही गाड़ी संख्या 22478 जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट(हाईकोर्ट एक्सप्रेस) मंगलवार सुबह एक बार फिर दो भागों में बंट गई। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 9:50 बजे ट्रेन उम्मेद स्टेशन से रवाना हुई लेकिन साथिन स्टेशन से पहले ही सुबह 10 बजे ट्रेन का इंजन अलग हो गया। इंजन करीब 600 मीटर तक दौड़ता रहा और पीछे से पूरी ट्रेन भी दौड़ती रही। 
ALSO READ: आसाराम को अंतरिम जमानत से हाईकोर्ट का इनकार

करीब 600 मीटर की दूरी पर जाकर इंजन लॉक होकर रुक गया, वहीं ट्रेन भी करीब 300 मीटर की दूरी पर जाकर रुक गई। ट्रेन रुकने पर यात्रियों को लगा कि किसी क्रॉसिंग के लिए रोका गया होगा, लेकिन वास्तविक वजह जान कर ट्रेन पैसेंजर की सांसें ही फूल गईं। बाद में इंजन को बैक लेकर ट्रेन को जोड़ा गया और तब ट्रेन जोधपुर के लिए रवाना हो सकी।
ALSO READ: अगर आप कार टैक्सी चालक हैं तो पढ़ लें ये खबर, वरना बाद में पड़ सकता है पछताना

ऐसा नहीं है कि यह ट्रेन पहली बार दो भागों में बंटी है बल्कि मार्च में भी यह ट्रेन एक ही दिन में दो बार दो हिस्सों में बंट गई थी। 6 मार्च 2016 को यह ट्रेन गोटन-मेड़तारोड स्टेशन के बीच में कपलिंग में खराबी आने के कारण दो बार दो हिस्सों में बट गई थी।
डर वाली बात नहीं

ट्रेन के अलग होने पर डरने जैसी कोई बात नहीं होती। ऑटोमैटिक सिस्टम के जरिए ट्रेन का इंजन 600 और ट्रेन 300 मीटर जाने के बाद अपने आप रुक जाती है। 

Hindi News / Jodhpur / दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन, 3 सौ मीटर बाद रुकी, यात्रियों को पता चला तो फूल गई सांसें

ट्रेंडिंग वीडियो