पुलिस के अनुसार गत 30 अक्टूबर की रात सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता पत्नी मनमोहन चौधरी के शव के छह टुकड़ों को जमीन से निकालने के बाद गुलामुद्दीन के घर व सरदारपुरा में ड्राइक्लिनिंग दुकान की तलाशी ली गई थी। हत्या के कारण और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका की तह तक पहुंचने में मृतका का मोबाइल सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हो सकता है। उसमें हत्याकाण्ड के कारण व कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां हो सकती हैं, लेकिन मोबाइल अभी तक मिल नहीं पाया है। मोबाइल संभवत: गुलामुद्दीन अपने साथ ले गया। उधर, एडीसीपी निशांत भारद्वाज की अगुवाई में दो निरीक्षक सहित डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी गुलामुद्दीन की महाराष्ट्र में तलाश कर रहे हैं।
अभी तक साजिश से अनजान बन रही आबिदा
गंगाणा के ग्रीन सिटी निवासी आबेदा परवीन (42) पत्नी गुलामुद्दीन रिमाण्ड पर है। उसका कहना है कि 27 अक्टूबर को गुलामुद्दीन ने कहा था कि वह लूटपाट के लिए किसी को घर लाएगा। इसलिए उसे व तीनों बेटियों को बहन के घर किसी कार्यक्रम के बहाने भेजा था। उसे एक दिन बाद लौटने को कहा था। 28 अक्टूबर को पत्नी ने गुलामुद्दीन को कॉल किया तब उसने पत्नी से कहा कि उसने हत्या कर दी है और उससे काफी माल मिला है।
व्यवसायी ने मृतका के नाम खरीदी थी जमीन
प्रकरण में नामजद आरोपी प्रॉपर्टी व्यवसायी तय्यब अंसारी से लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने व्यवसायी को साथ लेकर सरदारपुरा में कार्यालय और कमला नेहरू नगर स्थित मकान की सघन तलाशी ली। कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। पुलिस का कहना है कि तय्यब ने कुछ साल पहले पाली जिले में अनिता चौधरी के नाम जमीन खरीदी थी, जो बाद में बेच दी। दस्तावेज की जांच करके आरोपी से लिंक का पता लगाया जा रहा है
पोस्टमार्टम के लिए नहीं हो पाया कोई निर्णय
हत्या के विरोध में परिजन व समाज की ओर से भगत की कोठी स्थित वीर तेजा मंदिर में चल रहा धरना मंगलवार को भी जारी रहा। विभिन्न मांगों को लेकर सातवें दिन भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व कुलपति गंगाराम जाखड़, अन्तरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष भंवरलाल चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी, राजस्थान जाट महासभा महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष शारदा चौधरी, सरपंच संघ की अध्यक्ष प्रमिला चौधरी, प्रकाश बेनीवाल की मौजूदगी में समाज की बैठक हुई। इसमें पोस्टमार्टम को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।