जोधपुर

जोधपुर में तीसरी लहर का विस्फोट: 50 संक्रमित, शहर से गांव तक कोरोना

 
संक्रमण दर-3.83 फीसदी

जोधपुरJan 01, 2022 / 12:03 am

Abhishek Bissa

जोधपुर में तीसरी लहर का विस्फोट: 50 संक्रमित, शहर से गांव तक कोरोना

आइआइटी के 8 स्टूडेंट्स पॉजिटिव, एम्स और मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टर्स भी संक्रमित
जोधपुर. जोधपुर में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे डाली है। शहर से गांव तक जोधपुर में कुल 50 जने संक्रमित हो गए हैं। कोरोना को लेकर राज्य सरकार से जोधपुर से प्रशासन तक सतर्क हो गया। कोरोना के जोधपुर में शुक्रवार को 1305 सैंपल लिए गए, इसमें से 3.83 फीसदी संक्रमित सामने आए।
आइआइटी जोधपुर में 8 स्टूडेंट्स संक्रमित आए हैं। एम्स और मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टर्स संक्रमित आए हैं। डांगियावास, भीकमकौर, तिंवरी, बावड़ी गांव से संक्रमित निकले हैं। शास्त्रीनगर क्षेत्र में 6 संक्रमित मिले। भदवासिया, लालसागर व नयापुरा क्षेत्र में 3 संक्रमित सामने आए हैं। रातानाडा क्षेत्र में 3 संक्रमित हैं। सरदारपुरा- शिकारगढ़ क्षेत्र में 3-3 संक्रमित मिले हैं। सरस्वती नगर एरिया में भी 3 संक्रमित मिले हैं। उदयमंदिर जोन में एक संक्रमित मिला हैं। इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों में भी संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक संक्रमित निजी अस्पताल में भर्ती हैं, उसका सीटी स्कोर 10 से ज्यादा आया है।
संक्रमित परिवार से मिले कलक्टर

जिला कलक्टर इंद्रजीतसिंह ने शास्त्रीनगर एच सेक्टर में ब्राजील से लौटे एक परिवार से मिले। इस घर में 6 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने क्वॉरंटाइन रहने की सलाह दी। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतमसिंह सांखला व जोन प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ मौजूद थे।
प्रशासनिक अधिकारी बने इंसिडेंट कमांडर
जिला कलक्टर ने 9 जोन में प्रशासनिक अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर बनाया है। इनके साथ जोनल चिकित्सा प्रभारियों की भी नियुक्ति की है। ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित उपखंड अधिकारी अपने उपखंड क्षेत्र में इंसिडेंट कमांडर का दायित्व निर्वहन करेंगे।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में तीसरी लहर का विस्फोट: 50 संक्रमित, शहर से गांव तक कोरोना

लेटेस्ट जोधपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.