आइआइटी जोधपुर में 8 स्टूडेंट्स संक्रमित आए हैं। एम्स और मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टर्स संक्रमित आए हैं। डांगियावास, भीकमकौर, तिंवरी, बावड़ी गांव से संक्रमित निकले हैं। शास्त्रीनगर क्षेत्र में 6 संक्रमित मिले। भदवासिया, लालसागर व नयापुरा क्षेत्र में 3 संक्रमित सामने आए हैं। रातानाडा क्षेत्र में 3 संक्रमित हैं। सरदारपुरा- शिकारगढ़ क्षेत्र में 3-3 संक्रमित मिले हैं। सरस्वती नगर एरिया में भी 3 संक्रमित मिले हैं। उदयमंदिर जोन में एक संक्रमित मिला हैं। इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों में भी संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक संक्रमित निजी अस्पताल में भर्ती हैं, उसका सीटी स्कोर 10 से ज्यादा आया है।
जिला कलक्टर ने 9 जोन में प्रशासनिक अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर बनाया है। इनके साथ जोनल चिकित्सा प्रभारियों की भी नियुक्ति की है। ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित उपखंड अधिकारी अपने उपखंड क्षेत्र में इंसिडेंट कमांडर का दायित्व निर्वहन करेंगे।