scriptबारिश से Drugs की आवक बंद, परिवार सहित धार्मिक यात्रा पर निकला था हार्डकोर | Patrika News
जोधपुर

बारिश से Drugs की आवक बंद, परिवार सहित धार्मिक यात्रा पर निकला था हार्डकोर

– बैठक में शामिल होने आने के दौरान धर्मभाई के घर से पकड़ा था, आरोपी को पाली पुलिस को सौंपा

जोधपुरAug 14, 2024 / 12:09 am

Vikas Choudhary

mangilal nokhada

हार्डकोर मांगीलाल नोखड़ा।

जोधपुर.

पैरोल पर छूटने के बाद फरार होने वाला हार्डकोर बदमाश मांगीलाल उर्फ मांगी नोखड़ा मादक पदार्थ का कुख्यात तस्कर भी है। भारी बारिश से ड्रग्स की सीजन बंद होने पर वह परिवार सहित घूमने के लिए धार्मिक स्थल निकल गया था। वह रांची के आलिशान फ्लैट में रह रहा था। इसका पता लगने पर पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर विकास कुमार की टीम पीछे लग गई थी, लेकिन वह चकमा देकर भाग जाता था।
इस बीच, भंवरीदेवी प्रकरण के आरोपी व हार्डकोर बिशनाराम बिश्नोई के भाई सोहनलाल की बैठक में शामिल होने के लिए आने की सूचना मिली। पुलिस ने स्थानीय मुखबिर तंत्र मजबूत कर तलाश शुरू की और बालोतरा में मण्डली थाना पुलिस की मदद से बैठक में शामिल होने के आने के दौरान धर्मभाई के घर से मूलत: भोजासर थानान्तर्गतनोखड़ा भाटियान गांव हाल बीजेएस कॉलोनी के पास विष्णु नगर निवासी मांगीलाल बिश्नोई उर्फ मांगी नोखड़ा को गिरफ्तार किया। पाली जिले में कोतवाली थाने में वांछित होने से उसे पाली पुलिस को सौंपा गया है। वह उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सैफई थाने का भी वांछित है।

परिवार सहित एक माह से लग्जरी कार में घूम रहा था

आइजी रेंज जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि मांगीलाल नोखड़ा पर 15 हजार रुपए का इनाम था। छह राज्यों में उसका अपराधिकगठजोड़ रहा है। वह 15 दिन की पैरोल पर जेल से छूटा था। उसे 6 मई को जेल लौटना था, लेकिन वह फरार हो गया था। बारिश से मादक पदार्थ तस्करी का सीजन खत्म हो गया था। तब वह परिवार सहित धार्मिक स्थल घूमने निकल गया था। लग्जरी कार में वह एक माह से पूरा गुजरात घूम रहा था।

सम्पत्तियां जब्त करने की कार्रवाई में लगी पुलिस

आरोपी मांगीलाल नोखड़ा के खिलाफ 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, जानलेवा हमला, मादक पदार्थ तस्करी, राजकार्य में बाधा डालने व अवैध हथियार के मामले शामिल हैं। चूंकि वह मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ा रहा है। इसलिए आइजी रेंज जोधपुर विकास कुमार ने भोजासर थाना पुलिस को उसकी सम्पत्तियां सीज करने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Jodhpur / बारिश से Drugs की आवक बंद, परिवार सहित धार्मिक यात्रा पर निकला था हार्डकोर

ट्रेंडिंग वीडियो