रजिस्ट्रार ऑफिस के कक्ष में उस समय 20 से 25 छात्र-छात्राएं थीं। पुलिसकर्मियों द्वारा डंडे चलाने से वहां भगदड़ मच गई और छात्र एक-दूसरे से टकराकर भागने लगे। इसमें कुछ को चोटे आईं। इसके बाद पुलिस ने बाहर आकर बरामदे में डंडे बरसाए। कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस जीप में डालकर ले गई।
कुलपति नहीं थे इसलिए रजिस्ट्रार ऑफिस में घुसे
स्टूडेंट्स ने विवि के सायंकालीन अध्ययन संस्थान के पूर्व पदाधिकारी व छात्र नेता छैलसिंह राठौड़ के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर 1 बजे
जोधपुर के विवि के केंद्रीय कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। विवि में उस समय कुलपति मौजूद नहीं थे। कार्यवाहक रजिस्ट्रार दशरथ सोलंकी थे। ऐसे में छात्रों ने रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर अपनी मांगें रखी, लेकिन छात्रों के ठोस आश्वास मांगने पर रजिस्ट्रार ऑफिस में पुलिस बुलाई गई।
छात्रों का आरोप- पुलिस ने ही बत्ती बुझाई
छात्र नेता छैलसिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि रजिस्ट्रार ऑफिस से विद्यार्थियों के बाहर नहीं जाने के कारण पुलिस ने ही बिजली का फ्यूज निकाल दिया। पुलिस के डंडे फटकारने के बाद छात्र जब बाहर निकले तो कुलपति कार्यालय की बत्ती जल रही थी। यहां तक की सिक्योरिटी गार्ड के पास पंखा चल रहा था। प्रदर्शन में कुलदीप सिंह, कोमल कंवर, लक्ष्मी कंवर सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल थे। स्टूडेंट्स छात्रसंघ चुनाव कराने, विवि के कैंपस में साफ-सफाई, ठंडे पानी की व्यवस्था, हाईजीन व्यवस्था, कक्षाएं लगाने, फीस कम करने जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।