
Son-in-law went to pick up wife, two bullets fired, one injured
जोधपुर. गुड़ा विश्नोइयान के बुडिय़ों की ढाणी में अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे दामाद ने आपसी विवाद को लेकर गोलियां चलाई। गोली के छर्रे लगने से एक व्यक्ति चोटिल हो गया । लूणी थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही हैं । पुलिस के अनुसार डोली निवासी महिपाल बिश्नोई अपनी पत्नी को लेने गुड़ा विश्नोइयान स्थित बुडियों की ढ़ाणी पहुंचा । वहां आपसी विवाद होने पर उसने एक गोली चलाई, लेकिन उस गोली से कोई चोटिल नही हुआ।
गोली चलाने के बाद घबराया महिपाल मौके से भागने लगा तो उसे पकडने के लिए ग्रामीण भी पीछे दौडने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों को पीछे आते देख खेजडली गांव के पास महिपाल ने फिर एक गोली चलाई जिससे सोहनलाल बिश्नोई के छर्रे लग गए। छर्रे लगने से सोहनलाल घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं फरार दामाद के खिलाफ लूणी थाने में जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाया गया हैं।
Published on:
29 Dec 2019 03:19 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
