सिंधी समाज ने सादगी से मनाया असुचण्ड महोत्सव
टीकाकरण में सहयोगी चिकित्सकों का हुआ सम्मान
सिंधी समाज ने सादगी से मनाया असुचण्ड महोत्सव
जोधपुर. सिन्धी समाज की ओर से विभिन्न झूलेलाल मन्दिरों में समाज के अराध्य देव झूलेलाल का निर्वाण दिवस असुचण्ड महोत्सव सादगी से मनाया गया। सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत की ओर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में सुबह ध्वजारोहण किया गया। पंचायतों से जुड़े लोगों व पदाधिकारियों की उपस्थिति में जयकारों के बीच ध्वजारोहण किया गया। सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी व महासचिव लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि मंदिर में सुबह टीकाकरण शिविर का उदघाटन भी किया गया। झूलेलाल महल से ध्वज शोभायात्रा क्षेत्र के मुख्य बाजार से होते हुए 16 सेक्टर पूज्य सिन्धी पंचायत भवन सम्पन्न हुईं। शोभायात्रा में सिंधी समाज के इन्द्र टहिलियानी, अशोक मूलचंदानी, अशोक खानचंदानी,महेश खेतानी, बाबा शंकरदास ,अशोक छुगानी, वासुमल लालवानी,किशन संगतानी,विजय नारवानी,लखपत धनकानी,भरत आवतानी,चन्दू रामचंदानी, राजू मंगानी,पार्षद पायल,हेमू, जानयानी,राजू,सुनील सम्भवानी आदि शामिल हुए। टीकाकरण शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ के साथ क्षेत्रीय थानाधिकारी जयकिशन सोनी,पिंटू सिंह को सम्मानित किया गया। देर शाम झूलेलाल घाट गुलाब सागर में ज्योत विसर्जित कर मेले का समापन किया गया।
Hindi News / Jodhpur / सिंधी समाज ने सादगी से मनाया असुचण्ड महोत्सव