पीपा जयंती महोत्सव में 121 ने किया रक्तदान संत पीपा जयंती महोत्सव में शुक्रवार को रातानाडा स्थित समाज के न्याति भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 121 समाज के लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, भाजपा के उपाध्यक्ष भंवरलाल दैय्या, पार्षद कब्बूलाल दैय्या, पूर्व पार्षद जयप्रकाश राखेचा, न्याति ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान, आशाराम पंवार , हनुमान चावड़ा आदि ने रक्तदातओं का उत्साह बढ़ाया। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा, रक्तदान शिविर संयोजक पृथ्वीसिंह मकवाना तथा विजेंद्र गोयल, सचिव नरेश सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत किया। विजय चौक स्थित मन्दिर में में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।