scriptकागजों में अटका रिंग रोड प्रोजेक्ट शुरू होने की ‘डेडलाइन’ भी पार कर गया | ring road project deadline crossed work not started | Patrika News
जोधपुर

कागजों में अटका रिंग रोड प्रोजेक्ट शुरू होने की ‘डेडलाइन’ भी पार कर गया

– प्रथम चरण का काम अब तक नहीं हुआ शुरू – दो साल से चल रहे थे प्रयास – अप्रेल में काम शुरू करने का किया था दावा

जोधपुरJul 15, 2018 / 08:27 pm

Avinash Kewaliya

jodhpur news,Development news,ring road project,jda jodhpur,

– प्रथम चरण का काम अब तक नहीं हुआ शुरू

जोधपुर.
जिले के लिए महत्वपूर्ण रिंग रोड प्रोजेक्ट पहले कागजों में अटका रहा। जब धरातल पर आने को हुआ बिजली के खम्भो और पाइप लाइन से हाथ रोक दिए। इस काम को शुरू करने के लिए जो डेडलाइन रखी गई थी वह भी जा चुकी है। एेसे में यह प्रोजेक्ट लेटलतीफी की भेंट चढ़ रहा है।
जोधपुर शहर के आस-पास रिंग रोड के अटके प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब तीन साल पहले जोधपुर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मिलकर काम शुरू किया। जमीन अधिग्रहण से लेकर अन्य कागजी दस्तावेजों में ही समय गुजार दिया। इसके बाद इसको मूर्त रूप देने की जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) को दी गई। लेकिन यहां भी कोई विशेष गति नहीं मिली। टैंडर प्रक्रिया के बाद वर्क ऑर्डर जारी हुए और अप्रेल माह में काम शुरू करने का दावा किया गया। तीन माह बाद ८ जुलाई काम शुरू करने की डेडलाइन थी, लेकिन अब वह भी जा चुकी है।
७५ किलोमीटर सडक़ पहले चरण में
शहर के नजदीकी डांगियावास से शुरू होकर यह रिंग रोड सडक़ केरू होते हुए नागौर रोड तक बननी है। इसकी कुल लम्बाई ७५ किलोमीटर होगी। इसके ही दूसरे चरण में नागौर रोड से पुन: डांगियावास तक २६ किलोमीटर सडक़ बनाई जाएगी।
एक हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर लापरवाही
रिंग रोड प्रोजेक्ट का यह पहला चरण करीब एक करोड़ लागत का है। इतने बड़े प्रोजेक्ट को लेकर सरकारी विभागों की गंभीरता भी दिखाई नहीं दे रही। शुरू करने के दावे के तीन माह बाद भी धरातल पर नहीं उतर पाया है।
एक नजर में रिंग रोड
– ७५ किलोमीटर सडक़ होगी पहले चरण में
– पहले चरण में १ हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे
– डांगियावास से केरू होकर नागौर रोड तक पहला चरण
– २ साल में पूरा करना है पहला चरण
– ८ जुलाई तक काम शुरू करने की डेडलाइन
– २६ किलोमीटर सडक़ होगी दूसरे चरण में
शहर के आस-पास पूरा रोड सर्किल बनाना है
जैसलमेर मार्ग से पाली रोड और वहां से डांगियावास तक रिंग रोड का काम पहले ही हो चुका है। यह डांगियावास जो कि जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर है उसे नागौर रोड से मिलाने का काम है। इसके बाद नागौर रोड से पुन: जैसलमेर रोड को मिलाने का काम आगे प्रस्तावित किया गया है।
इनका कहना…
यह बात सही है कि अप्रेल-मई में हमें रिंग रोड का काम शुरू करना था। जहां यह काम होना है वहां बिजली के खम्भे और पानी की पाइप लाइन हटाने जैसे कार्य अभी करने है। वैसे शुरू करने की तिथि ८ जुलाई थी। जो ज्यादा देरी वाली बात नहीं है। हम जल्द काम शुरू करवा देंगे।
– एस.के मिश्रा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर जोधपुर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जोधपुर।

Hindi News / Jodhpur / कागजों में अटका रिंग रोड प्रोजेक्ट शुरू होने की ‘डेडलाइन’ भी पार कर गया

ट्रेंडिंग वीडियो