Ravi Bishnoi : पिता के प्रति सम्मान झलकेगा रवि की जर्सी पर
जोधपुर.
वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वन-वे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चयनित जोधपुर के रवि बिश्नोई का पिता के प्रति स्नेह और सम्मान टीम इंडिया में पदार्पण के लिए बीसीसीआई की ओर से दी गई जर्सी पर भी झलकेगा।
बीसीसीआई ने रवि को 56 नम्बर लिखी जर्सी दी है। उस पर रवि का नाम ‘आरएम विश्रोईÓ लिखा है। ‘आरÓ यानी रवि और ‘एमÓ यानी रवि के पिता मांगीलाल। जर्सी के नम्बर भी रवि ने पिता प्रति सम्मान दर्शाते हुए चुने हैं। पहला अक्षर ‘5Ó रवि के जन्मदिन 5 सितम्बर और दूसरा अक्षर ‘6Ó उसके पिता मांगीलाल विश्रोई के जन्मदिन 6 जून को दर्शाता है। दोनों को मिलाकर रवि ने जर्सी के लिए 56 का अंक चुना।
गौरतलब है कि रवि के पिता उसे पढ़ाना चाहते थे। जबकि रवि का सपना क्रिकेटर बनने का था। अब जब उसका चयन टीम इण्डिया में हुआ है तो उसमें अपने पिता के प्रति सम्मान व आदर भी नजर आ रहा है।
जर्सी के साथ सेल्फी
छह फरवरी से अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज शुरू हो रही है। टीम इण्डिया में चयनित रवि को बीसीसीआइ की ओर से गुरुवार को टीम इण्डिया की जर्सी दी गई है। जर्सी के साथ उसकी सेल्फी खूब वायरल हो रही है।
नेट पर खूब बहा रहे पसीना
रवि के कोच प्रद्युतसिंह का कहना है कि गत दिनों रवि वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को होने वाले वन-डे मैच की प्रैक्टिस के लिए जमकर पसीना बहा रहा है। सीरीज के लिए उसे टीम इण्डिया की जर्सी प्रदान की गई है। वर्तमान में टीम इण्डिया के कई खिलाड़ी कोविड पॉजीटिव आए हैं। इसके बावजूद रवि का पूरा फोकस कड़े अभ्यास व मैच पर है। वह नेट पर अभ्यास में जमकर मेहनत कर रहा है।