Republic Day 2025: 26 जनवरी के दिन जोधपुर से 18 मिनट में दिल्ली पहुंचेंगे लड़ाकू विमान सुखोई-30 MKI, दिखाएंगे ऐसा कमाल
Sukhoi-30 MKI: लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई राजस्थान के जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरकर 18 मिनट में दिल्ली पहुंचेगा। यहां से तीन सुखोई विमान सुबह 10.30 बजे उड़ेंगे।
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर होने वाली लाई पास्ट में 40 एयरक्राट प्रदर्शन दिखाएंगे। इसमें आर्मी के हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं। लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई राजस्थान के जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरकर 18 मिनट में दिल्ली पहुंचेगा।
यहां से तीन सुखोई विमान सुबह 10.30 बजे उड़ेंगे। ये तीनों कर्तव्य पथ पर त्रिशूल फॉर्मेशन बनाएंगे। इसके अलावा दो सुखोई विमान नेत्र विमान के साथ भी फॉर्मेशन बनाएंगे। कुल मिलाकर देश के 10 एयरबेस से एयरक्राट उड़कर दिल्ली पहुंचेंगे।
इस बार लाई पास्ट में 40 विमान भाग ले रहे हैं। बेड़े में 22 लड़ाकू विमान, 11 परिवहन विमान और सात हेलीकॉप्टर शामिल होंगे। लाई पास्ट शुरुआत लैग फॉर्मेशन से होगी, जिसमें चार एमआई-17 हेलीकॉप्टर तिरंगा के साथ-साथ भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेनाओं के ध्वज लेकर कर्तव्य पथ के ऊपर से गुजरेंगे। इसके बाद विभिन्न लड़ाकू विमान फॉर्मेशन मे कर्तव्य पथ पर आते जाएंगे।
यह वीडियो भी देखें
सी-295 और डोर्नियर विमान भाग लेंगे
पहली बार भारत की मेक इन इंडिया पहल का हिस्सा दो सी-295 ट्रांसपोर्ट विमान लाई-पास्ट में शामिल होंगे। इनके साथ भारतीय तटरक्षक बल के तीन डोर्नियर विमान रक्षक फॉर्मेशन में दिखाई देंगे, जो देश की समुद्री रक्षा को प्रदर्शित करेंगे।
स्वदेशी एलसीए तेजस को इसके सिंगल-इंजन कॉन्फिगिरेशन के कारण इस वर्ष के लाई-पास्ट से बाहर रखा गया है। इसके अतिरिक्त पोरबंदर में हाल ही में दुर्घटनाग्रस्त हुए एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर को सुरक्षा कारणों से शामिल नहीं किया गया है।
यह रहेगा मुख्य फॉर्मेशन
* कटार फॉर्मेशन में 3 मिग-29
* अमृत फॉर्मेशन में 5 जगुआर विमान
* वज्रांग फॉर्मेशन में 6 रफाल जेट
* त्रिशूल फॉर्मेशन में 3 सुखोई-30
* 2 दो अतिरिक्त सुखोई के साथ अत्याधुनिक टोही विमान नेत्र भी उड़ेगा
* मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर दो अन्य लड़ाकू विमान के साथ आएगा
* डोर्नियर विमान, एएन-32 के साथ सतलुज फॉर्मेशन में आएगा
* अंत में विजय फॉर्मेशन और सबसे अंत में रफाल की वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन होगी
* चिनुक प्रचण्ड और अपाचे हेलीकॉप्टर भी शामिल होंगे।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jodhpur / Republic Day 2025: 26 जनवरी के दिन जोधपुर से 18 मिनट में दिल्ली पहुंचेंगे लड़ाकू विमान सुखोई-30 MKI, दिखाएंगे ऐसा कमाल