इन बिन्दुओं की हो रही एन्ट्री
एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव के आदेश पर
जोधपुर जिले के प्रत्येक पुलिस स्टेशन में एक रजिस्टर रखा गया है। इसमें ड्रग्स लेने वाले का नाम-पता, मोबाइल नम्बर व फोटो, व्यक्ति की आजीविका का साधन, उसकी श्रेणी (कृषि, मजदूरी, नौकरी, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी या बेरोजगार), दर्ज एफआइआर, व्हॉट्सऐप व सोशल मीडिया एकाउंट, दोस्तों व रिश्तेदारों का नाम-पता, ड्रग्स बेचने वालों के नाम-पता, नशा करने की जगह और ड्रग एडिक्ट यदि चोर-नकबजन है तो चोरी का सामान बेचने वाली जगह का ब्यौरा दर्ज किया जा रहा है।
रात्रि गश्त में घर पर होगी चैकिंग
पुलिस सायंकालीन व रात्रिगश्त के दौरान इनके घर जाकर जांच करेगी। यदि नशे के आदी व्यक्ति घर पर नहीं मिले तो मोबाइल पर सम्पर्क किया जाएगा। मोबाइल बंद मिलने पर तलाश के प्रयास होंगे। इस दौरान यदि वारदात होती है तो वह व्यक्ति संदेह के दायरे में आ सकता है।