Weather Forecast: प्रदेश में अभी गर्मी के तीखे तेवरों से अगले दो दिन में आंशिक राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है।
जोधपुर•Oct 26, 2023 / 11:02 am•
Akshita Deora
Weather Update: प्रदेश में अभी गर्मी के तीखे तेवरों से अगले दो दिन में आंशिक राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। विक्षोभ के असर से बीकानेर संभाग और सीमावर्ती जिलों में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। ऐसे में मैदानी इलाकों में रात में पारे में गिरावट होने और सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है।
27 और 28 अक्टूबर को होगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, 27-28 अक्टूबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग व सीमावर्ती क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने व हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
Hindi News / Jodhpur / Weather News: नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इस जिले में 2 दिन होगी बारिश