scriptवृक्ष बंधु पुरस्कार समारोह: राजस्थान पत्रिका को मिलेगा लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार | Rajasthan Patrika will get Life Time Achievement Award | Patrika News
जोधपुर

वृक्ष बंधु पुरस्कार समारोह: राजस्थान पत्रिका को मिलेगा लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार

संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 लोगों को सम्मानित किया जाएगा

जोधपुरJun 05, 2023 / 09:35 am

Rakesh Mishra

world_environment_day.jpg
जोधपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर 36 वें वृक्ष बंधु पुरस्कार समारोह में राजस्थान पत्रिका जोधपुर संस्करण को परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण व वन भूमि पर अतिक्रमण रोकने व उच्च कोटि के लेखन के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। आध्यात्मिक क्षेत्र पर्यावरण संस्थान की ओर से प्रतापनगर स्थित महिला पीजी कालेज में सोमवार सुबह 10.30 बजे पूर्व सांसद गजसिंह के मुख्य आतिथ्य में होने वाले पुरस्कार समारोह के दौरान अवार्ड के रूप में स्वर्ण पदक एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

मासूम बच्चों ने मुख्यमंत्री को दिया ऐसा गिफ्ट, मुस्कुराए CM अशोक गहलोत

संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के मुख्यवक्ता एडिटोरियल हैड जोधपुर जोन राजस्थान पत्रिका जोधपुर संदीप पुरोहित होंगे। सूरसागर बड़ा रामद्वारा के महंत संत रामप्रसाद की अध्यक्षता में समारोह के दौरान इस वर्ष का वृक्ष बंधु पुरस्कार सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिरीक्षक योगेंद्रसिंह राठौड को प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

बैंक से निकाल रहे हैं मोटी रकम तो हो जाएं सावधान, वरना लग सकता है बड़ा झटका, जानिए कैसे

समारोह में शिखा मेहरा अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजस्थान सरकार को अनमोल रत्न पुरस्कार एवं वरिष्ठ पत्रकार दौलतसिंह चौहान को पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च कोटि के लेखन के लिए गोवर्धन हेडाऊ पुरस्कार दिया जाएगा। समारोह में ‘नीर का ऋण’ व ‘सूर्यनगरी की विरासत’ सीडी का विमोचन किया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / वृक्ष बंधु पुरस्कार समारोह: राजस्थान पत्रिका को मिलेगा लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो