संस्थान के जोधपुर संभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर कबीर मठ पंचोलियों की नाडी के श्यामदास महाराज ने बताया कि हिंदुओं में भक्ति-शक्ति का भाव जाग्रत करने के लिए और एकजुट होने का संदेश देने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। यह गदा यात्रा पिछले 9 माह से भारत भ्रमण पर है।
यह रहेगा भ्रमण कार्यक्रम
श्याम दास ने बताया कि यह गदा यात्रा 5 अगस्त को उदयपुर से जोधपुर पहुंची थी। यह यात्रा रविवार सुबह 8 बजे गोरेश्वर महादेव से रवाना होकर कमला नगर, जूना खेड़ापति मंदिर, खेमे का कुआं चौहाबो आदि स्थानों से होते हुए शाम सात बजे चौहाबो बिडला पब्लिक स्कूल पहुंच रात्रि विश्राम करेगी। 12 अगस्त को बिड़ला स्कूल से बॉम्बे मोटर, पांचवी रोड, गीता भवन, सिवांची गेट बालाजी मंदिर, जालोरी गेट सत्संग भवन पहुंचेंगी। रात्रि में सूरसागर बड़ा रामद्वारा में विश्राम होगा। 13 अगस्त को सूरसागर बड़ा रामद्वारा से विद्याशाला, किला रोड रिक्तेश्वर भैरूनाथ मंदिर, नागोरी गेट चौराहा, पावटा चौराहा, रसाला रोड, नवलेश्वर मठ, सोजती गेट रातानाडा गणेश मंदिर व रातानाडा पीपलेश्वर महादेव मंदिर पर विश्राम होगा। 14 अगस्त को रातानाडा कृष्ण मंदिर, गौरव पथ, भगत की कोठी, मधुबन, मसूरिया गुसाई महाराज आश्रम में विश्राम होगा। 15 अगस्त को सोजती गेट गणेश मंदिर, घंटाघर, हाथी राम का ओडा, शिप हाउस बालाजी मंदिर, कीर्ति नगर माता का थान होते हुए मण्डोर में रात विश्राम होगा। वहां से यह गदा यात्रा मथानिया, ओसियां, फलोदी, पोकरण, रामदेवरा, जैसलमेर, बाडमेर, बीकानेर होते हुए भ्रमण करेगी। भारत भ्रमण पूरा कर यह यात्रा 2027 में उदयपुुर पहुंचेगी।