तिथि बढ़ाने जाने की उम्मीद
उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से 1 अप्रेल, 2019 से पहले के पंजीकृत वाहनों पर
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने के लिए पहले 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। अब, इसे बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सरकार की ओर से यह तिथि बढ़ाने जाने की उम्मीद जताई है। सरकार की ओर से अधिकृत निजी कम्पनियों की ओर से वाहन डीलर्स के पास हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेटें तैयार होकर आ रही है।
यह भी पढ़ें – Jaipur Airport : 1 अगस्त से जयपुर आना-जाना होगा महंगा, UDF दोगुना से अधिक बढ़ा डीलर्स के पास नम्बरों की भारी कमी
जोधपुर शहर के प्रमुख डीलर्स के पास भी इन नम्बर प्लेटों की कमी है। नम्बर प्लेटें लगाने वाले वाहनों की संख्या कई गुना ज्यादा है। नए रजिस्टर्ड वाहनों मालिकों को स्लॉट नहीं मिलने के कारण शहर के बाहर आस-पास के गांवों में रजिस्टर्ड किया जा रहा है। ऐसे में, लोगों को अपने वाहनों के लिए कई किमी दूर जाकर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाना मजबूरी हो गई है।
यह भी पढ़ें – जयपुर डिस्कॉम का बिजली मित्र ऐप अपडेट, 10 नए फीचर और जुड़े, 50 लाख उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले जोधपुर शहर की स्थिति
- करीब 10 लाख टू व्हीलर वाहन – करीब तीन लाख में लगीं हैं प्लेटें।
- करीब 3 लाख कारें – करीब 1.50 पर लगीं हैं प्लेटें।
- करीब 2 लाख काॅमर्शिलय वाहन – आधे से ज्यादा वाहनों पर लगीं हैं प्लेटें।