scriptसबसे आधुनिक होगा जोधपुर में न्याय का मंदिर, राष्ट्रपति आज करेंगे उद्घाटन, पहले नहीं देखी होगी ऐसी खासियत | Rajasthan High Court New Building Interesting Facts,Jodhpur High Court | Patrika News
जोधपुर

सबसे आधुनिक होगा जोधपुर में न्याय का मंदिर, राष्ट्रपति आज करेंगे उद्घाटन, पहले नहीं देखी होगी ऐसी खासियत

। देश के सबसे आधुनिकतम और खूबसूरत राजस्थान हाईकोर्ट ( Rajasthan High Court New Building ) भवन का शनिवार को सुबह 11:45 पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( Ram Nath Kovind ) उद्घाटन करेंगे…

जोधपुरDec 07, 2019 / 09:29 am

dinesh

jodhpur_highcourt.jpg
जोधपुर। देश के सबसे आधुनिकतम और खूबसूरत राजस्थान हाईकोर्ट ( Rajasthan High Court new building ) भवन का शनिवार को सुबह 11:45 पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( Ram Nath Kovind ) उद्घाटन करेंगे। जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 168.20 बीघा क्षेत्र में फैला उच्च न्यायालय का नवीन भवन न सिर्फ कलात्मक है, बल्कि मायनों में अनूठा और सुविधाओं से परिपूर्ण भी है। हाईकोर्ट का मुख्य भवन 22.61 बीघा क्षेत्र में निर्मित किया गया है, जिसमें मुख्य न्यायाधीश के न्यायालय कक्ष सहित 22 न्यायालय कक्ष है, जहां डिजिटल सॉफ्टवेयर आधारित डिस्प्ले बोर्ड पर कोर्ट रूम में चल रहे मामलों का संपूर्ण ब्यौरा दिखाई देगा। हाईकोर्ट का मुख्य डोम की जमीन से ऊंचाई 35 मीटर यानि करीब 120 फीट तथा डोम का व्यास 118 फीट का है।

संबंधित खबरें

महिला कर्मचारियों का रखा गया विशेष ध्यान
इस भवन की सबसे विशेष बात यह है कि इसमें अलग से एक किड्स जोन बनाया गया है। यहां काम करने वाली महिला कर्मचारी या फिर अधिवक्ता अगर अपने छोटे बच्चों को भी ड्यूटी के दौरान साथ लाती हैं तो उनके लिए आया कि व्यवस्था भी रखी गई है। बच्चों को संभालने के लिए हर समय आया रहेगी। साथ ही बच्चों के लिए खिलौने भी होंगे।
अनोखी होगी लाइब्रेरी
यहां की लाइब्रेरी भी आपको काफी आकर्षित करेगी। कंडेस्ड तरीके से किताबों को रखने का नया तरीका है। इससे पहले जोधपुर में इतनी बड़ी और आधुनिक लाइब्रेरी नहीं देखी होगी। इसके अलावा मारवाड़ की सांस्कृतिक परंपरा एवं कलात्मक परिवेश को प्रदर्शित करने के माध्यमों में मारवाड़ की चित्र शैली से भी कोर्ट परिसर की दीवारों को सजाया गया है। साथ ही बाहर बने गार्डन में भी फाउंटेन व कलात्मक लाइटें लगाई गई हैं। अन्दर मीटिंग हॉल व आगुन्तकों के लिए बैठने के लिए भी सोफे की व्यवस्था की गई है। इसका मॉडल देख कर ही ऐसा लगता है कि ये नया भवन भारत की संसद से भी बड़ा बनाया गया है।
jodhpur_highcourt0.jpg
हाईटेक उपकरणों के साथ 14 लिफ्ट
अत्याधुनिक हाईटेक उपकरणों और फर्नीचर से सुसज्जित इस भवन को छितर के पत्थरों से बनाया गया है। इस इमारत में 14 लिफ्ट लगाई हैं। यह इमारत न केवल अपने न्यायिक कार्य के लिए पहचान बनाएंगी, बल्कि अपनी भव्यता को लेकर भी यह आकर्षण का केंद्र बनने वाली है।
पूरी इमारत एयर कंडीशन और वाईफाई से युक्त
पूरे एशिया में यह एक मात्र भवन है जो आधुनिकतम और भव्य न्यायालय के रूप में पहचाना जाएगा। इस इमारत में 1659 पिलर हैं। राजस्थान हाईकोर्ट का परिसर पूरी तरह से सेंट्रल एयर कंडीशन है साथ ही पूरी इमारत वाईफाई युक्त है। इमारत के हर हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जज और अधिवक्ताओं के संवाद के लिए माइक की व्यवस्था है। पूरी तरह आधुनिक उपकरणों से युक्त कॉन्फ्रेंस हॉल है।

Hindi News / Jodhpur / सबसे आधुनिक होगा जोधपुर में न्याय का मंदिर, राष्ट्रपति आज करेंगे उद्घाटन, पहले नहीं देखी होगी ऐसी खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो