scriptजोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन 7 दिसबर को, जयपुर के अधिवक्ता भी देख सकेंगे सीधा प्रसारण | Rajasthan High Court Jodhpur New Building Opening Ceremony on 7 Dec | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन 7 दिसबर को, जयपुर के अधिवक्ता भी देख सकेंगे सीधा प्रसारण

राजस्थान हाईकोर्ट ( Rajasthan High Court ) प्रशासन ने नए भवन के 7 दिसंबर को प्रस्तावित उद्घाटन समारोह की तैयारियां तेज कर दी हैं। हेरिटेज भवन से फाइलों की शिफ्टिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा जिसे जयपुर के अधिवक्ता भी देख सकेंगे…

जोधपुरDec 04, 2019 / 08:10 am

dinesh

jodhpur_highcourt0.jpg
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ( Rajasthan High Court ) प्रशासन ने नए भवन के 7 दिसंबर को प्रस्तावित उद्घाटन समारोह की तैयारियां तेज कर दी हैं। हेरिटेज भवन से फाइलों की शिफ्टिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। नए भवन में केस मैनेजमेंट से जुड़ी तकनीक से कार्मिकों को वाकिफ करवाया जा रहा है और उनसे मिले फीडबैक के आधार पर अपेक्षित बदलाव किए जा रहे हैं। उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा जिसे जयपुर के अधिवक्ता भी देख सकेंगे।
राजस्थान हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश 9 दिसंबर को नए भवन में सुनवाई करेंगे। इसे देखते हुए मुख्य न्यायाधीश के कक्ष को छोडकऱ़ कोर्ट रूम नंबर 2 से 21 तक सभी न्यायाधीशों के कोर्ट रूम व चैम्बर वरिष्ठता के क्रम में आरक्षित किए गए हैं। मुख्यपीठ में 10 दिसंबर से नियमित सुनवाई करने वाले न्यायाधीशों के लिए अगल कोर्ट रूम होंगे। आदेश के अनुसार वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढ़ा कोर्ट नं-2, न्यायाधीश संदीप मेहता कोर्ट नं-3, न्यायाधीश विजय विश्नोई कोर्ट नं-4, न्यायाधीश अरुण भंसाली कोर्ट नं-11, न्यायाधीश डा. पुष्पेंद्रसिंह भाटी कोर्ट नं-12, न्यायाधीश दिनेश मेहता कोर्ट नं-13, न्यायाधीश विनित कुमार माथुर कोर्ट नं-14, न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग कोर्ट न-15 तथा न्यायाधीश अभय चतुर्वेदी कोर्ट नं-16 में सुनवाई करेंगे।
जयपुर के सदस्यों को भी किया आमंत्रित
रजिस्ट्रार (प्रशासन) ने समारोह के लिए राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के सदस्यों को भी आमंत्रित किया है।
सदस्यों की सहूलियत के लिए सतीशचंद्र सभागार में उद्घाटन का समारोह का लाइव प्रसारण
भी किया जाएगा। ताकि जयपुर के अधिवक्ता भी इस ऐतिहासिक समारोह के साक्षी बन सकें।
सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को न्यौता
उद्घाटन समारोह के लिए सभी जिला संघों के पदाधिकारियों, सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को भी न्यौता दिया गया है। जिला न्यायाधीशों को अधिकारिक तौर पर निमंत्रण दिए गए हैं और सभी के ठहरने का इंतजाम राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी में किया गया है।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन 7 दिसबर को, जयपुर के अधिवक्ता भी देख सकेंगे सीधा प्रसारण

ट्रेंडिंग वीडियो