scriptRajasthan Crime : 24 घंटे लगातार नाकाबंदी, जानें क्या थी वजह… | Rajasthan Crime: 24 hours continuous blockade, know what was the reason... | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Crime : 24 घंटे लगातार नाकाबंदी, जानें क्या थी वजह…

– 3878 वाहनों की जांच, 580 चालान

जोधपुरJul 07, 2024 / 11:52 pm

Vikas Choudhary

24 hours nakabandi

कार की जांच करती पुलिस।

जोधपुर.

पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में पुलिस ने एक बार फिर 24 घंटे की सघन नाकाबंदी कर 3878 वाहनों की जांच की और 580 वाहनों के चालान बनाए। इस दौरान सात जनों के पर्चा बी भरे गए।

संबंधित खबरें

पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह के निर्देश पर प्रत्येक थाना क्षेत्रों में 5 जुलाई शाम 7 से छह जुलाई शाम सात बजे तक 24 घंटे की नाकाबंदी की गई। इस दौरान अवैध हथियार जब्त करने के निर्देश दिए गए। सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चार-चार घंटे की छह पारियों में थानाधिकारी से हेड कांस्टेबल तक की ड्यूटी लगाई गई। प्रत्येक थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी पॉइंट चिह्नित कर वाहनों की सख्ती से जांच की गई। इस दौरान 3878 वाहनों की जांच कर एमवी एक्ट में 588 वाहन चालकों के चालान बनाए गए। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जबकि बाहरी व्यक्तियों की जांच के सबंध में पर्चा बी भरा गया।

अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, चार डम्पर भी पकड़े

लूनी थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरी एक टरैक्टर ट्रॉली जब्त की। वहीं, लूनी नदी के पास बजरी के अवैध स्टॉक करने की फिराक में खड़े चार डम्पर जब्त कर चारों चालक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि बजरी के अवैध खनन व परिवहन में लिप्त वाहनों की जांच गई। इस दौरान लूनी नदी से अवैध बजरी भरकर निकल रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई। चालक के खिलाफ बजरी चोरी और अवैध खनन का मामला दर्ज किया गया। वहीं, गश्त के दौरान लूनी नदी के किनारे खड़े चार डम्पर जब्त किए गए। पुलिस को अंदेशा है कि चारों डम्पर नदी से बजरी का खनन कर अवैध स्टॉक करने की फिराक में थे। पुलिस ने जुड गांव निवासी धर्माराम बिश्नोई, मांगीलाल बिश्नोई, राकेश मेघवाल व पुखराज बिश्नोई को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Crime : 24 घंटे लगातार नाकाबंदी, जानें क्या थी वजह…

ट्रेंडिंग वीडियो