scriptGood News: दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों के लिए रेलवे चलाएगी ये स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग | Railways will run special train for Diwali and Chhath Puja | Patrika News
जोधपुर

Good News: दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों के लिए रेलवे चलाएगी ये स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

Diwali and Chhath Puja special train: रेलवे दीपावली, छठ पूजा पर्व के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर-भगत की कोठी (जोधपुर) (चार ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का आठ नवम्बर से संचालन किया जाएगा।

जोधपुरNov 04, 2023 / 12:15 pm

Rakesh Mishra

Railways cancelled

#IRCTC

Diwali and Chhath Puja special train: रेलवे दीपावली और छठ पूजा पर्व के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर-भगत की कोठी (जोधपुर) (चार ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का आठ नवम्बर से संचालन किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04811 भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर स्पेशल रेलसेवा आठ से 29 नवंबर तक (चार ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को भगत की कोठी से 17.20 बजे रवाना होकर अगले दिन गुरुवार को 16.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023: भाजपा-कांग्रेस के लिए आसान नहीं राह, दोनों को सता रहा बगावत और भितरघात से हार का डर



इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04812 दानापुर-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा नौ से 30 नवंबर तक (चार ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को 23.15 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Chunav: कांग्रेस पर बरसे सुधांशु त्रिवेदी, कहाः महाराणा प्रताप की जगह अकबर महान पढ़ाया जा रहा

यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, आठ साधारण श्रेणी और दो गार्ड डिब्बों सहित 20 कोच होंगे।

Hindi News / Jodhpur / Good News: दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों के लिए रेलवे चलाएगी ये स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो