scriptSummer Special Train: जोधपुर से अयोध्या के लिए आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग | Railway News: Special train will run from Jodhpur to Ayodhya from today | Patrika News
जोधपुर

Summer Special Train: जोधपुर से अयोध्या के लिए आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

Railway News: रेलवे ने जोधपुर-जम्मूतवी का भगत की कोठी तक, भगत की कोठी-दादर का जोधपुर तक व जोधपुर-इंदौर ट्रेन का भगत की कोठी स्टेशन तक अस्थायी विस्तार की अवधि 30 सितम्बर तक बढ़ाई है।

जोधपुरJun 22, 2024 / 10:18 am

Rakesh Mishra

Railway News
Railway News: गर्मी की छुट्टियों में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई जोधपुर-मऊ समर स्पेशल वीकली ट्रेन शनिवार को जोधपुर से रवाना होगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए जोधपुर-मऊ-जोधपुर समर स्पेशल वीकली ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। गाड़ी संख्या 04823 जोधपुर-मऊ समर स्पेशल वीकली ट्रेन शनिवार शाम 5.30 बजे जोधपुर से रवाना होकर अगले दिन रात 11.20 बजे मऊ पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04824 मऊ-जोधपुर समर स्पेशल वीकली ट्रेन मऊ से 24 जून की सुबह 4 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ट्रेन का तीसरा व अंतिम फेरा 29 जून को होगा।

संबंधित खबरें

ट्रेन आवागमन में इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

आवागमन में ट्रेन पीपाड़ रोड, गोटन, मेड़ता रोड, रेण, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर , बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़ व मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। रेलवे ने जोधपुर-जम्मूतवी का भगत की कोठी तक, भगत की कोठी-दादर का जोधपुर तक व जोधपुर-इंदौर ट्रेन का भगत की कोठी स्टेशन तक अस्थायी विस्तार की अवधि 30 सितम्बर तक बढ़ाई है।

Hindi News / Jodhpur / Summer Special Train: जोधपुर से अयोध्या के लिए आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो