इसके तहत 1.01 लाख रुपए नगद, शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अपने बेटे को मिले सम्मान को पाकर उनके चेहरे खुशी से दमक उठे। इनके अलावा, कानून के क्षेत्र में 102 वर्षीय वयोवृद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज मेहता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। वहीं क्रिकेटर रवि बिश्नोई, कालूनाथ कालबेलिया, श्रवणसिंह राठौड़, डॉ. रमेश रलिया सहित 19 हस्तियों को मारवाड़ रत्न अवार्ड से नवाजा गया।
त्रिवेणी में आस्था, राजनीति की सरिता…विकास का ‘संगम होगा कि नहीं’
केंद्रीय मंत्री बोलीं…जोधपुर कला, संस्कृति-विरासत का संरक्षण केन्द्र
मुख्य अतिथि स्मृति ईरानी ने खम्मा घणी से अपना उद्बोधन शुरू किया और कहा कि जोधपुर कला, संस्कृति, विरासत, संगीत, गायन व लेखन का संरक्षण केन्द्र है। इसमें पूर्व सांसद गजसिंह का सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रतिभाओं की भरमार है। अगले वर्ष से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी प्रतिभाओं को सम्मान दिया जाना चाहिए। समारोह अध्यक्ष व मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट मुख्य प्रबन्ध न्यासी गजसिंह ने कहा कि जोधपुर शहर की संस्कृति, विरासत व अपनायत ही हमारी पहचान है।
राजस्थान पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन शनिवार को, आज बाइक चलाने वाले यह न्यूज जरूर पढ़े
समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि हम अपने मौलिक दायित्वों का निर्वहन कर ही अपने देश को आगे ले जा पाएंगे। जोधपुर स्थापना दिवस समिति के सचिव प्रो. जहूर खां मेहर ने स्वागत उद्बोधन दिया। अंत में डॉ. महेन्द्रसिंह तंवर ने आभार प्रकट किया।