scriptजोधपुर में अब पश्चिम से होगा विकास का सूर्योदय, पचपदरा में रिफाइनरी के काम ने पकड़ी गति | pachpadra refinery work in progress | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में अब पश्चिम से होगा विकास का सूर्योदय, पचपदरा में रिफाइनरी के काम ने पकड़ी गति

और तकदीर बदलेगी युवाओं की जब यहां पेट्रो केमिकल यूनिवर्सिटी भी स्थापित होगी। धोरों की धरती के पाताल में निकला तेल अब धरातल पर आर्थिक उन्नति की किरणें बिखेरेगा।

जोधपुरJan 01, 2019 / 04:29 pm

Harshwardhan bhati

refinery in rajasthan latest news

pachpadra refinery, Refinery in pachpadra, refinery in rajasthan, refinery in rajasthan latest news, jodhpur news, jodhpur news in hindi

फोटो : एसके मुन्ना/जोधपुर. पश्चिम में भले ही सूर्य अस्त होता हो, लेकिन सूर्यनगरी के विकास का सूरज अब पश्चिम के थार के रेगिस्तान से उदय होगा। जोधपुर-बाड़मेर रोड पर 100 किमी दूर पचपदरा में रिफाइनरी के काम ने गति पकड़ ली है। 600 करोड़ के काम शुरू हुए हैं और 2021 तक 43 हजार करोड़ की रिफाइनरी खड़ी होगी। जोधपुर-बाड़मेर रोड के 100 किमी के फासले में 150 से अधिक पेट्रो यूनिटों का पेट्रो केमिकल हब बनते ही तस्वीर बदल जाएगी। …और तकदीर बदलेगी युवाओं की जब यहां पेट्रो केमिकल यूनिवर्सिटी भी स्थापित होगी। धोरों की धरती के पाताल में निकला तेल अब धरातल पर आर्थिक उन्नति की किरणें बिखेरेगा। इससे राजस्थान का भविष्य उज्ज्वल होगा।
-100 किमी दूर होगी जोधपुर से पचपदरा रिफाइनरी
– 43000 करोड़ की रिफाइनरी होगी स्थापित
– 1 लाख करोड़ के तेल खोज के काम
– 150 कारखानों का पेट्रो केमिकल हब जोधपुर-बाड़मेर रोड पर
– 1000 करोड़ की पेट्रो केमिकल यूनिवर्सिटी भी बनेगी
– 1.75 लाख बैरल वर्तमान में प्रतिदिन तेल उत्पादन
– 5.50 लाख बैरल पहुंचेगा 2021 तक

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में अब पश्चिम से होगा विकास का सूर्योदय, पचपदरा में रिफाइनरी के काम ने पकड़ी गति

ट्रेंडिंग वीडियो