scriptJodhpur Jail में नाली में छुपाकर रखा अफीम का दूध जब्त | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Jail में नाली में छुपाकर रखा अफीम का दूध जब्त

– जोधपुर सेन्ट्रल जेल : आकस्मिक तलाशी के दौरान पॉलिथीन में छुपा मिला मादक पदार्थ

जोधपुरSep 22, 2024 / 12:34 am

Vikas Choudhary

Jodhpur jail

जोधपुर सेन्ट्रल जेल।

जोधपुर.

जोधपुर सेन्ट्रल जेल में आकस्मिक तलाशी के दौरान वार्ड में चार बंदियों के बिस्तर के पास नाली में अफीम का 46 ग्राम दूध जब्त किया गया। फिलहाल अज्ञात बंदी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है, लेकिन पुलिस को चारों बंदियों पर अंदेशा है।
उप निरीक्षक भंवरसिंह ने बताया कि जेल में बंदियों के पास मोबाइल व अन्य संदिग्ध सामग्री होने की सूचना पर आइपीएस अधिकारी अभिषेक अंडासू के नेतृत्व में पुलिस ने जेल की आकस्मिक तलाशी ली। इस दौरान वार्ड-4 में बैरिक-2 की तलाशी लेने के दौरान गंदे पानी की निकासी के लिए बनी नाली में छुपाई पॉलिथीन की थैली नजर आई। जिससे खोलकर जांच करने पर अफीम का 46 ग्राम दूध मिला। कार्यवाहक कारापाल रामचन्द्र ने अफीम का दूध जब्त कर पुलिस को सौंपा। अज्ञात बंदी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि नाली के ठीक पास बंदी श्रवण, जोगाराम, लूणाराम, पिंटू प्रजापत व रूपाराम के बिस्तर लगे हुए थे। प्रथम दृष्टया पूछताछ में चारों ने अफीम के दूध के संबंध में अनभिज्ञता जताई है।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur Jail में नाली में छुपाकर रखा अफीम का दूध जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो