इस पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जवाब देते हुए यह आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बस सेवाओं को पुन: संचालित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 800 नई बसों की निविदा आमंत्रित की गई है, जिसमें 300 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगले एक से डेढ़ महीने में निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ ओसियां क्षेत्र में भी रोडवेज बसों का संचालन पुन: शुरू किया जाएगा।
यह वीडियो भी देखें
रोडवेज सेवा से जुड़ें सभी ग्राम पंचायतें
विधायक सियोल ने मांग की कि इस ओसियां क्षेत्र की वंचित ग्राम पंचायतों में बस सेवा बहाल की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।इनका कहना है
मेरा निरंतर प्रयास रहेगा कि ओसियां क्षेत्र के विकास और जनहित से जुड़े हर मुद्दे को प्राथमिकता दी जाए और हर संभव समाधान के लिए प्रयास किए जाएं।-भैराराम सियोल, विधायक, ओसियां