सरकार जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर बसों का संचालन शुरू करेगी, जिससे आमजन को सुरक्षित, सस्ती और आधुनिक यात्रा सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक लोक परिवहन सेवा का विस्तार करना है। राज्य सरकार की यह पहल प्रदेश के यातायात तंत्र को नया आयाम देने के साथ-साथ पर्यावरण हितैषी इलेक्ट्रिक बसों को भी बढ़ावा देगी। इससे प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन अधिक प्रभावी और सुविधा जनक बनेगा।