भोपालगढ़ के गजसिंह पुरा बेड़ों की ढाणी की बात की जाए तो कक्षा 1 में 30 सीटें रिक्त थीं, यहां आवेदन महज 10 आए हैं। बिलाड़ा खारिया मीठापुर में कक्षा पहली में 30 सीटों के विरूद्ध महज शून्य आवेदन आए। मतलब यहां शुरुआती कक्षा में प्रवेश के लिए किसी ने रूचि नहीं दिखाई। कई स्कूलों में सीटों से भी कम विद्यार्थी कक्षाओं में अध्ययनरत चल रहे हैं। वहीं शहर की बात करें तो चौहाबो 11 सेक्टर में कक्षा 1 के लिए 30 सीटें थीं, जहां आवेदन 152 आए हैं। ओलंपिक महात्मा गांधी स्कूल में 60 सीटें प्रथम कक्षा में हैं, जहां 433 आवेदन आए हैं। कक्षा 2 में एक भी सीट खाली नहीं थी, लेकिन आवेदन 80 जनों के प्राप्त हुए। कक्षा 6 में 6 सीटें थीं, आवेदन 128 प्राप्त हुए। इसी प्रकार चैनपुरा की बात की जाए तो वहां कक्षा 1 में 38 सीटें थी, आवेदन 290 के प्राप्त हुए।
महात्मा गांधी स्कूलों में कहां कितने प्रवेशित स्कूल- रिक्तियां-प्रवेशित विद्यार्थी बेड़ों की ढाणी- 160-95 नाड़सर-160-118 खारिया मीठापुर-255-122 चौहाबो 11 सेक्टर-109-902 आखलिया नाड़ा फतेहसागर-255-215 भटिंडा-255-208 सालावास स्टेशन-240-133
बिसलपुर-255-191 सालवा कलां-53-196 रतकुडि़या-89-82 साथिन-211-202 मथानिया जोधपुर-255-325 बावड़ी-82-221 बापिणी खुर्द-237-49 देचू-41-83 ओलंपिक-66-945 चैनपुरा-79-1459 इंद्रा कॉलोनी विश्नावास लोहावट-81-84 नं. 1 पीपाड़ सिटी-71-462 खिरजा खांस-177-30
तिंवरी-133-78 इनका कहना हैं…. ऐसी बात नहीं है कि प्रचार-प्रसार नहीं था। प्रवेश को लेकर खूब क्रेज रहा। जहां संख्या कम रहीं, वहां देखकर बताउंगा। – अमृतलाल, डीइओ माशि मुख्यालय