scriptलापरवाही…ग्रामीण पेयजल को तरस रहे, आम रास्तों पर व्यर्थ बह रहा पानी | Patrika News
जोधपुर

लापरवाही…ग्रामीण पेयजल को तरस रहे, आम रास्तों पर व्यर्थ बह रहा पानी

गांवो में पेयजल संकट गहराने से लोग पेयजल को तरस रहे हैं, वहीं कई जगहों पर व्यर्थ पानी बह रहा है। ऐसा ही एक मामला झाक ग्राम पंचायत का सामने आया है।

जोधपुरSep 26, 2024 / 03:33 pm

Santosh Trivedi

गांवो में पेयजल संकट गहराने से लोग पेयजल को तरस रहे हैं, वहीं कई जगहों पर व्यर्थ पानी बह रहा है। ऐसा ही एक मामला झाक ग्राम पंचायत का सामने आया है। जहां पेयजल लाइन लीकेज क्षेत्रवासियों के लिए आफत बनी हुई है। ग्रामीण शेराराम ने बताया कि झाक गांव में ग्राम पंचायत कार्यालय मार्ग व खोजो की ढाणी मार्ग पर गत एक माह से लीकेज पाईपलाईन से रोजाना हजारों गैलन पानी व्यर्थ पानी बह रहा है। क्षेत्र में पेयजल लाइन लीकेज से जहां पानी की बर्बादी ही रही है वहीं लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा हैं। विभाग की इस लापरवाही के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। पानी की किल्लत और व्यर्थ बहते पानी पर अंकुश लगाने को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया। मगर विभाग की ओर से व्यर्थ बहते पानी पर एक माह बाद भी कोई अंकुश नही लगाया गया है। पानी की समस्या जस की तस बनी हुई हैं। ग्रामीणों ने लीकेज पाईपलाईन को दुरूस्त करने की मांग की।

Hindi News / Jodhpur / लापरवाही…ग्रामीण पेयजल को तरस रहे, आम रास्तों पर व्यर्थ बह रहा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो