Anita Choudhary Murder Case: अनिता चौधरी की हत्या के बीसवें दिन सोमवार शाम को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कुड़ी भगतासनी स्थित वीर तेजाजी मंदिर में चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे। बेनीवाल के आने की खबर मिलते ही आसपास के गांवों से लोग पहुंचना शुरू हो गए थे। शाम तक करीब 5 हजार लोग इकट्ठा हो गए। बेनीवाल ने धरने को संबोधित करते हुए सरकार से परिजनों की सभी मांगें मानने और पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही।
बेनीवाल ने कहा कि यह सर्व समाज की मांग है। पुलिस को जो काम करना था, उसने नहीं किया। उलटा उसने परिजन को ही तंग किया। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि इस हत्याकाण्ड में और भी कई लोग शामिल हैं। अनिता के पति के पास सबूत मौजूद हैं, लेकिन पुलिस अनदेखी कर रही है।
अब आर-पार की लड़ाई होगी
बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में अपराध का बोलबाला है। न मुख्यमंत्री को कोई मतलब न ही उनके मंत्रियों और ब्यूरोक्रेसी को कोई लेना देना है। सरकार केवल उप चुनावों में उलझी है। जनता को मरने के लिए छोड़ दिया। अब आर-पार की लड़ाई होगी। या तो सरकार मांगें मान ले अन्यथा सड़कों पर सरकार से निपटेंगे। गौरतलब है कि अनिता के परिजन सीबीआई जांच, एक करोड़ रुपए मुआवजा, एक जने को नौकरी और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
भाजपा नेताओं के शामिल होने का आरोप
बेनीवाल ने कहा कि दो लोग मिलकर इतना बड़ा कांड नहीं कर सकते। इसके पीछे पूरा गिरोह है। कई लोग पर्दे के पीछे छिपे हुए हैं। इसमें कई भाजपा के नेता शामिल हैं। इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। साथ ही डीसीपी, एसीपी और थानाधिकारी को निलंबित किया जाए।
एडीजी बंसल जोधपुर पहुंचे
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के जोधपुर पहुंचने और धरने में शामिल होने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी के चलते राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) विशाल बंसल सोमवार को जोधपुर पहुंचे। हत्याकांड को लेकर उन्होंने पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह से हत्याकांड व जांच की जानकारी ली। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया और इसके शांतिपूर्ण निस्तारण के बिंदुओं पर विचार विमर्श किया।