scriptVery Heavy Rain Alert: 48 घंटे में और तीव्र होगा मानसून, अति भारी बारिश की चेतावनी | Monsoon will intensify in next 48 hours, very heavy rain warning | Patrika News
जोधपुर

Very Heavy Rain Alert: 48 घंटे में और तीव्र होगा मानसून, अति भारी बारिश की चेतावनी

Rain Alert: राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है। विभाग के अनुसार झारखण्ड में कम दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों में और तीव्र होने और मध्यप्रदेश से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है

जोधपुरAug 03, 2024 / 09:59 am

Rakesh Mishra

very heavy rain warning
Very Heavy Rain Alert In Monsoon: झारखंड के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र (लॉ प्रेशर एरिया) की वजह से शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर मानसून सक्रिय हो गया। जोधपुर, बीकानेर, नागौर, पाली, जालोर, सिरोही समूचे मारवाड़ में हल्की से लेकर भारी बारिश हुई। जोधपुर में दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। इस सीजन में पहली बार सावन के मौसम का अहसास हुआ। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के लिए एक नया अलर्ट जारी किया है।

यहां भारी बारिश का अलर्ट

विभाग के अनुसार बाड़मेर और जैसलमेर जिले में मेघगर्जन के साथ मध्यम वर्षा तो कहीं कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने इन दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जालोर, जोधपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, राजसमंद, पाली और अजमेर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं जोधपुर में कल शाम तक कलक्ट्रेट कार्यालय में 9 मिमी, लाल सागर स्थित सिंचाई कार्यालय में 14 मिमी, कुड़ी में 10 मिमी बारिश मापी गई। बापिणी में 90 मिमी पानी बरसा। मौसम विभाग के अनुसार झारखण्ड में कम दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों में और तीव्र होने और मध्यप्रदेश से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 4 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
Heavy Rain Alert In Monsoon

दिन का पारा 30 डिग्री के नीचे

नागौर में 92, खींवसर में 97, रियांबड़ी में 105, मेड़ता में 91 मिमी पानी बरसा। सूर्यनगरी में शुक्रवार सुबह से ही बादलों का डेरा लगा हुआ था। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। न्यूनतम तापमान 27.6 और अधिकतम 28.1 डिग्री मापा गया। दिन व रात के तापमान में महज आधा डिग्री का ही अंतर रह गया। दिन में 95 प्रतिशत तक नमी रही। इससे गर्मी गायब हो गई।

Hindi News / Jodhpur / Very Heavy Rain Alert: 48 घंटे में और तीव्र होगा मानसून, अति भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो