पूरी डाइट भी नहीं, खेत में किया अभ्यास, अब किसान की बेटी ने रच दिया ऐसा इतिहास
गौरतलब है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं व शिशुओं को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की ऑनलाईन ट्रेकिंग, रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग के लिए पीसीटीएस मोबाइल एप तैयार करवाया है। जिसके माध्यम से प्रदेश की 53 हजार से अधिक आशाओं के जिम्मे मॉनिटरिंग व्यवस्था रहेगी। आशाएं अब इस नई सुविधा से मोबाइल के माध्यम से अपने क्षेत्र की महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं की डे-टू-डे रिपोर्टिंग करना सुगम होगा और इस कार्य की मॉनिटरिंग भी ऑनलाइन अपडेट रह सकेगी। जिसका लाभ महिलाओं को स्वस्थ बेहतर स्वस्थ सेवाओं के लिए मिल सकेगा। इस एप का शुभारम्भ गत बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रासिंह व मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने किया था।
BJP Mission Rajasthan: चुनाव से पहले एक्शन मोड में बीजेपी, 28 को बालेसर में गरजेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
वैक्सीनेशन का काम होगा सुगम इस नए एप से आशा सहयोगिनी बच्चों एवं महिलाओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं से पूरी तरह अपटेड रहेगी। इस एप का सबसे अधिक लाभ बच्चों और महिलाओं का टीकाकरण व वैक्सीनेशन की तारीख से अपडेट रहने से होगा। इससे स्वास्थ्य सेवाओं व स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार होगा और इस एप के माध्यम से प्रदेश की किसी भी आशा और एएनएम से विभाग के अधिकारी सीधी बात कर प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे।एक अभिनव पहल यह एप आशा सहयोगिनियों के कार्य को सुगम और प्रभावी बनाने के लिए विभाग की अभिनव पहल है। उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर डेटा एंट्री की सुविधा के अभाव के कारण प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के डेटा को अपने क्षेत्र की बड़े चिकित्सा संस्थान पर जाकर अपडेट करवाना पड़ता था, जिससे ऑनलाईन सूचना भेजने में अनावश्यक विलम्ब होता है। इस एप के माध्यम से रियल टाईम सूचना प्राप्त हो सकेगी।