scriptबीएसएफ-सेना के खिलाफ किसानों को बरगला रहा पाकिस्तान, अनजान नंबरों से ऐसे मैसेज आ रहे | messages are coming from unknown numbers Pakistan | Patrika News
जोधपुर

बीएसएफ-सेना के खिलाफ किसानों को बरगला रहा पाकिस्तान, अनजान नंबरों से ऐसे मैसेज आ रहे

पड़ोसी देश पाकिस्तान सरहद के आस-पास रह रहे हमारे देश के किसानों को मुआवजा दिलाने के नाम पर सेना और सीमा सुरक्षा बल के खिलाफ बरगलाने की हरकत कर रहा है।

जोधपुरNov 22, 2022 / 12:35 pm

Santosh Trivedi

pak.jpg

राजेन्द्र सिंह देणोक/जोधपुर। पड़ोसी देश पाकिस्तान सरहद के आस-पास रह रहे हमारे देश के किसानों को मुआवजा दिलाने के नाम पर सेना और सीमा सुरक्षा बल के खिलाफ बरगलाने की हरकत कर रहा है।

ऊर्दू में लिखे मैसेज आ रहे
कई किसानों के मोबाइल पर अनजान नंबरों से ऊर्दू में लिखे मैसेज आ रहे हैं। इसमें लिखा है कि सेना और बीएसएफ प्रशिक्षण के नाम पर आपकी फसलें तबाह कर देते हैं। नुकसान का मुआवजा नहीं देते हैं।

यह भी पढ़ें

थार में किसानों का नवाचार, सहजन की खेती की ओर बढाए कदम

 

मैसेज को डिटेक्ट करने का प्रयास
मुआवजा लेना चाहते हैं, तो सेना और बीएसएफ के प्रशिक्षण की तस्वीरें व विवरण संबंधित नंबर पर भिजवाएं। नुकसान से बचना चाहें तो जानकारी देते रहें। सीमा सुरक्षा बल, फ्रंटीयर जोधपुर के उप महानिरीक्षक का कहना है कि यह पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा है। मैसेज को डिटेक्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News / Jodhpur / बीएसएफ-सेना के खिलाफ किसानों को बरगला रहा पाकिस्तान, अनजान नंबरों से ऐसे मैसेज आ रहे

ट्रेंडिंग वीडियो