दरअसल जयपुर-बाड़मेर के बीच शुरू की गई स्पेशल ट्रेन रात 9.40 पर बाड़मेर से रवाना होकर सुबह 6.40 पर जयपुर पहुंच जाती है और जयपुर में करीब 14 घंटे ट्रेन खड़ी रहती है। इसके बाद यह ट्रेन रात करीब 9 बजे जयपुर से रवाना होती है और जोधपुर होते हुए सुबह 6.25 बजे बाड़मेर पहुंचती है। ऐसे में ट्रेन का विस्तार कर दिया जाता है तो पश्चिमी राजस्थान वासियों को मथुरा तक सीधी ट्रेन मिल जाएगी
वर्तमान में जोधपुर से मथुरा के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। ऐसे में, मारवाड़ से जाने वाले यात्रियों को जयपुर से ट्रेन बदलकर मथुरा जाना होता है। इस ट्रेन को जयपुर से बढ़ाकर मथुरा तक किया जाता है तो इसका फायदा ना केवल यात्रियों को होगा बल्कि मथुरा-वृंदावन जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए भी सुविधा हो जाएगी।
करीब दो माह पूर्व बाड़मेर- जयपुर के बीच में सप्ताह में पांच दिन के लिए ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था। ट्रेन संख्या 20489 बाड़मेर से प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र, शनि, रवि को रात 9.40 बजे रवाना होकर जयपुर सुबह 6.40 बजे पहुंचती है। और वापसी में ट्रेन संख्या 20490 जयपुर से रात 9 बजे रवाना होकर सुबह 6.25 बजे बाड़मेर पहुंचती है। पूर्व में मई 2018 में 04833 जोधपुर- मथुरा चलाने की घोषणा की गई थी, परन्तु बिना चलाए ही ट्रेन रद्द कर दी गई थी।