शहर में बीते चौबीस घंटे के दौरान ही लगभग एक सौ कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुवार दोपहर से शहर में महाकफ्र्यू लगाने की तैयारी की अफवाह फैल गई। ऐसे में कई इलाकों में लोग जरूरत का सामान जुटाने के लिए घरों से बाहर निकल गए, जबकि महाकफ्र्यू जैसी किसी बात पर विचार तक नहीं हुआ। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने भी शाम को इसे निराधार बताकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। संक्रमण के इस दौर में ‘राजस्थान पत्रिकाÓ सभी से घरों में ही रहने और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से बचने की अपील करता है। हम जितना सख्ती से लॉकडाउन का पालन करेंगे, संक्रमण को काबू में करने में मदद मिलेगी।
सूरसागर थाना पुलिस ने भूरटिया में सब्जी विक्रेता से खरीदारी के दौरान धर्म के आधार पर धमकाने व शारीरिक यातना देकर साम्प्रदायिक माहौल बिगाडऩे का प्रयास करने के मामले में गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी किशनलाल के अनुसार कुत्तों का बाड़ा के पास गणेश कॉलोनी निवासी यासीन पुत्र लुकमान मंगलवार को ठेले पर सब्जी बेचने के लिए भूरटिया गया था, जहां भूरटिया निवासी राहुल परिहार ने उसे रोका और नाम व पते पूछे। फिर उसे सब्जी बेचने के लिए कॉलोनी में आने पर धमकियां भी दी। इसके साथ ही उसने सब्जी ठेलाधारक से उठक बैठक कराई और मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। प्रताडऩा का पता लगने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इस बीच, बुधवार देर रात सब्जी ठेला धारक को उठक-बैठक कराने का वीडियो वायरल हो गया। तब पुलिस ने गुरुवार को जांच कर भूरटिया गली-१ निवासी राहुल पुत्र राजेश परिहार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के प्रयास का मामला दर्ज किया।