scriptअंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की सलाह पर संचालित होगा जोधपुर का माचिया पार्क | Machia Park of Jodhpur will operate on the advice of international exp | Patrika News
जोधपुर

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की सलाह पर संचालित होगा जोधपुर का माचिया पार्क

देश के प्रमुख 15 चिडिय़ाघरों के विजन प्लान के लिए प्रदेश का एकमात्र जैविक पार्क हुआ शामिल

जोधपुरJan 31, 2021 / 01:58 pm

Nandkishor Sharma

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की सलाह पर संचालित होगा जोधपुर का माचिया पार्क

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की सलाह पर संचालित होगा जोधपुर का माचिया पार्क

जोधपुर. कायलाना की मनोरम पहाडिय़ों में स्थित माचिया जैविक उद्यान जल्द ही अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की सलाह पर संचालित किया जाएगा। भारत सरकार के पर्यावरण, वन मंत्रालय के अधीन केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण ने देश के 15 चयनित चिडिय़ाघरों के परिवर्तन के लिए एक विजन प्लान के लिए अर्नस्ट एंड यंग एलएलपी ‘ईवाइÓ के साथ एमओयू किया है। सीजेडए ने अनुबंध के तहत टीम को आगामी 6 माह में देश के चयनित चिडिय़ाघरों का मूल्यांकन करने को कहा है। इसके अलावा सभी चयनित चिडिय़ाघरों के वन्यजीवों के स्वास्थ्य, स्थिति, सुरक्षा, सुधार, प्रकृति आदि समग्र योजना पर कार्य किया जाएगा। चिडिय़ाघरों में नवाचार गतिविधियों को अंजाम देने के लिए, ईवाई एलएलपी की टीम जल्द ही माचिया जैविक उद्यान सहित आवंटित सभी चिडिय़ाघरों का दौरा करेगी। परिवर्तन आएगा नजर सीजेडए के लिए एक उच्च प्राथमिकता की योजना में चयनित चिडिय़ाघरों के स्वरूप में जल्द ही बदलाव नजर आएगा।
हमें खुशी है कि प्रदेश के एकमात्र जैविक उद्यान माचिया को भी सीजेडए ने देश के 15 चिडिय़ाघरों के विजन प्लान में शामिल किया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से माचिया जैविक उद्यान में परिवर्तन नजर आएगा।
केके व्यास, सहायक वन संरक्षक माचिया जैविक उद्यान जोधपुर

Hindi News / Jodhpur / अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की सलाह पर संचालित होगा जोधपुर का माचिया पार्क

ट्रेंडिंग वीडियो