जांच पड़ताल में पीड़ित को सोशल मीडिया पर आईडी से पता कि लुटेरी दुल्हन पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे की मां भी है। दुल्हन बनकर लूटना पूरी गैंग का काम है। पुलिस ने जोधपुर के दो लोगों और महाराष्ट्र के पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
गजेंद्र नगर शोभावतों की ढाणी निवासी मिथुन भाटी ने केस दर्ज कराया कि उसकी शादी नहीं होने पर उसके बड़े पिता के लड़के बाबूलाल ने घर पर सपंर्क कर बताया कि उसकी पहचान वाले शादी करवा देंगे। यह मामला जुलाई 2024 से शुरू हुआ। परिवादी और उसके परिवार के लोग 10 जुलाई को रतलाम गए थे, जहां से फिर अभियुक्त आगे से आगे जुड़ते गए और धोखाधड़ी करते रहे। बाद में अकोला महाराष्ट्र की सुप्रिया उर्फ रोहिणी से शादी करवाना तय हुआ।
किश्तों में ऐंठे रुपए
बदले में उससे अलग-अलग किश्तों में तीन लाख रुपए ऐंठ लिए। इसमें पुलिस ने अब सुप्रिया उर्फ रोहिणी, बाबूलाल, सलीम खां, नेहा, संतोष आदि को नामजद कर जांच आरंभ की है। आरोपियों ने उसकी झूठी शादी 13 जुलाई को उदयपुर के एक मंदिर में करवा दी। आरोपी सोची समझी साजिश के तहत सुप्रिया की मां के बीमार होने का बहाना बनाकर उसे 30 जुलाई को अकोला महाराष्ट्र ले गए और वापस नहीं लाए। पीड़ित और परिवारवाले अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।