scriptLok Sabha Election 2024: भाजपा प्रत्याशी शेखावत ने कांग्रेस उम्मीदवार से इतने गुना ज्यादा पिलाई चाय | Patrika News
जोधपुर

Lok Sabha Election 2024: भाजपा प्रत्याशी शेखावत ने कांग्रेस उम्मीदवार से इतने गुना ज्यादा पिलाई चाय

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने 6 हजार रुपए रुपए की चाय पिलाई, जबकि गजेंद्र सिंह शेखावत ने इससे पांच गुना ज्यादा यानि 31 हजार 840 रुपए की चाय पिलाई है

जोधपुरApr 17, 2024 / 12:52 pm

Rakesh Mishra

लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार को चुनावी अभियान के संचालन के बीच खर्च का हिसाब-किताब रखना भी पड़ता है। जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों ने 12 अप्रेल तक लाखों रुपए खर्च कर दिए हैं। जिला निर्वाचन को दी जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत 22 लाख 95 हजार 292 रुपए विभिन्न मदों में खर्च कर चुके हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने 10 लाख 49 हजार 963 रुपए खर्च किए हैं।
दोनों ही प्रत्याशियों की ओर से दिए गए हिसाब के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी ने 6 हजार रुपए रुपए की चाय पिलाई, जबकि शेखावत ने इससे पांच गुना ज्यादा यानि 31 हजार 840 रुपए की चाय पिलाई है। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी ने 9 हजार 470 रुपए के नमकीन भी खिलाए हैं। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी ने 16 हजार 240 रुपए का पानी पिलाया, तो कांग्रेस प्रत्याशी ने 15 हजार 800 रुपए का।

25 हजार से हुई थी शुरुआत

1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रत्याशी के लिए चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा 25 हजार तक की गई थी। बीते लोकसभा चुनाव 2019 तक लगातार बढ़ते हुए यह सीमा 70 लाख रुपए तक पहुंची। इस बार खर्च सीमा 25 लाख रुपए बढ़ाकर 95 लाख कर दी गई है। खर्च की गिनती उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने से हो रही है। चुनाव खर्च के लिए अलग से बैंक खाता खुलवाना पड़ाता है।

Hindi News / Jodhpur / Lok Sabha Election 2024: भाजपा प्रत्याशी शेखावत ने कांग्रेस उम्मीदवार से इतने गुना ज्यादा पिलाई चाय

ट्रेंडिंग वीडियो