– गाड़ी संख्या 04841/42 जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस 19 जून । – गाड़ी संख्या 14819/20 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 19 जून। – गाड़ी संख्या 14804 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस 19 जून। – गाड़ी संख्या 14893 जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस 19 जून। – गाड़ी संख्या 14894 पालनपुर-जोधपुर एक्सप्रेस 20 जून।
– गाड़ी संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 19 जून। – गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस 20 जून। – गाड़ी संख्या 20483 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस 19 जून। – गाड़ी संख्या 20484 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 20 जून।
वहीं मौसम विभाग जयपुर के पूर्वानुमान में भीषण चक्रवाती तूफान के कारण तेज वर्षा एवं हवा चलने से जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 19 व 20 जून को होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान को स्थगित कर दिया गया है। जेडीए सचिव जयनारायण मीणा ने बताया कि सोमवार को ग्राम झालामण्ड, गेंवा, पूंजला एवं मंगलवार को ग्राम नांदड़ी, झालामण्ड व पाल के आयोजित होने वाले शिविरों को स्थगित किया गया है तथा आगामी शेष शिविर यथावत रहेंगे।