scriptIMD Rainfall Alert : अगले तीन घंटे में यहां होगी मूसलाधार बारिश आएगा तूफान | Latest Weather Forecast Heavy Rain Thunderstorm Alert In 8 District In Next 3 Hour Be Careful | Patrika News
जोधपुर

IMD Rainfall Alert : अगले तीन घंटे में यहां होगी मूसलाधार बारिश आएगा तूफान

Today Weather Update : भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अगले 3 से चार घंटें में में जबरदस्त बारिश होगी।

जोधपुरMay 29, 2023 / 08:59 am

Anand Mani Tripathi

Weather Forecast Heavy Rain Alert In 8 District In Next 3 Hour

सोमवार को एक बार फिर येलो अलर्ट जारी


weather update भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अगले 3 से चार घंटें में में जबरदस्त बारिश होगी। अरब सागर की नमी की वजह से 3 जून तक मौसम इसी तरह से रहने वाला है। बंगाल की खाड़ी से भी एक तंत्र के कारण पूरी नमी मिल रही है।

मौसम विभाग ने सैटेलाइट चित्र जारी करते हुए पाकिस्तान सीमा से सटे जैसेलमेर और बीकानेर जिले के लिए अलर्ट जारी किया है। तीन दिन से हो रही झमाझम बारिश आई आंधी के कारण राजधानी का तापमान 19.5 डिग्री पहुंच गया है। यह सामान्य से 8.2 डिग्री कम है। प्रदेश की अगर बात करें तो अधिकतर जिलों में इस समय तापमान औसत तापमान से कम है।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग ने पाकिस्तान से सटे आठ जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

 

fxqq0s-x0aeome2.png
https://twitter.com/IMDJaipur/status/1662995500092755969?ref_src=twsrc%5Etfw


30 को आएगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि 30 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके कारण 1 जून तक जबरदस्त बारिश, आंधी और तूफान आने की संभावना है। इसका विक्षोभ का असर 3 जून
तक रहेगा। इस दौरान बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों के लिए Yellow Alert चेतावनी जारी की गई है।


यह भी पढ़ें

100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से एक घंटे में जयपुर पहुंच रहा है तूफान, रहिए सावधान

 

imd1.jpg


तीन दिन तेज बरसात की चेतावनी

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। एक के बाद एक बन रहे परिसंचरण तंत्र के कारण अगले तीन दिन पूरे प्रदेश में तेज बरसात, 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ की चेतावनी जारी की है। पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में दो दिन भारी बारिश के आसार हैं। वहीं अगले तीन दिन उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़, मेघगर्जन, बरसात के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1663001250206547968?ref_src=twsrc%5Etfw
https://youtu.be/Vq7S2do7lO8

Hindi News / Jodhpur / IMD Rainfall Alert : अगले तीन घंटे में यहां होगी मूसलाधार बारिश आएगा तूफान

ट्रेंडिंग वीडियो