scriptअब दर्शन करने के साथ खावणखंडे को मिलेगा जोधपुरी जायका, पर्यटन को बढ़ाने गणेश मंदिर में स्थापित होगा खाऊ चौक | khau chowk will be establised at ratanada ganesh mandir | Patrika News
जोधपुर

अब दर्शन करने के साथ खावणखंडे को मिलेगा जोधपुरी जायका, पर्यटन को बढ़ाने गणेश मंदिर में स्थापित होगा खाऊ चौक

इससे यहां मंदिर दर्शन करने आने वाले लोगों को जोधपुरी जायके का स्वाद भी मिल सके।

जोधपुरAug 30, 2018 / 10:57 am

Harshwardhan bhati

ratanada talab

ratanada ganesh mandir, ratanada, lakes in jodhpur, Jodhpur Development Authority, jodhpuri food, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. रातानाडा गणेश मंदिर परिसर को धार्मिक पर्यटन से जोडऩे के साथ ही अब एक नया ‘खाऊ चौक’ विकसित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जल्द ही टैंडर लगेंगे। इसके बाद यहां शहर के प्रमुख व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकेगा। गणेश मंदिर परिसर की तलहटी में जेडीए की ओर से कुछ माह पूर्व सैल्फी पॉइंट विकसित किया गया था। इसके प्रति लोगों का रुझान देखते हुए अब इसी सैल्फी चौक को खाऊ चौक के रूप में विकसित किया जाएगा। जेडीए इसके लिए अलग से टैंडर लगाने की तैयारी में है। इसमें ऐसे प्रसिद्ध व्यंजन जो जोधपुर की शान हैं उनको स्थान दिया जाएगा। इससे यहां मंदिर दर्शन करने आने वाले लोगों को जोधपुरी जायके का स्वाद भी मिल सके।
यह काम भी होंगे

धार्मिक पर्यटन के साथ ही इस स्थल को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन में शामिल किया गया है। गणेश मंदिर की नीचे तालाब को आकर्षक परिदृश्य दिया जा रहा है। इसमें हेरिटेज लाइटिंग और छोटा रंगमंच भी बनाया गया है। इससे ही कई लोग सुबह और शाम की सैर के लिए भी यहां आ सके।
हेल्थ सेंटर भी होगा

मंदिर के समीप पहाड़ी पर ही हेल्थ सेंटर का काम भी करना प्रस्तावित है। इसके लिए एक टैंडर पहले ही लग चुका हैं। इसमें पहाड़ी के पास ही कुंड की मरम्मत के साथ ही मेडिटेशन सेंटर बनाने और सन राइज पॉइंट भी विकसित किया जा रहा है।
खाऊ गली की तर्ज पर खाऊ चौक

पुराने शहरों में पहले विशेष व्यंजनों की खाऊ गली हुआ करती थी। वह गली उस शहर की पहचान थी। अब उसी तर्ज पर इस चौक का नाम खाऊ चौक रखा जा रहा है।
इनका कहना…

गणेश मंदिर परिसर के नीचे सैल्फी चौक में खाऊ चौक विकसित करेंगे। यहां सभी प्रसिद्ध व्यंजनों का आनन्द शहरवासी ले सकेंगे। इसके लिए जल्द टैंडर लगाए जाएंगे।


– डॉ. महेन्द्र राठौड़, अध्यक्ष, जेडीए

Hindi News / Jodhpur / अब दर्शन करने के साथ खावणखंडे को मिलेगा जोधपुरी जायका, पर्यटन को बढ़ाने गणेश मंदिर में स्थापित होगा खाऊ चौक

ट्रेंडिंग वीडियो