scriptअब जोधपुर में ही होंगे खाटू श्याम और सालासर धाम के दर्शन, जानिए कैसे | Khatu Shyam temple will be built in Jodhpur, Shobha Yatra will be held today | Patrika News
जोधपुर

अब जोधपुर में ही होंगे खाटू श्याम और सालासर धाम के दर्शन, जानिए कैसे

Jodhpur News: 5 जुलाई को प्रात: 9:15 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त के साथ की जाएगी

जोधपुरDec 03, 2024 / 12:55 pm

Rakesh Mishra

Khatu Shyam temple
Jodhpur News: सूर्यनगरीवासियों को अब जोधपुर में ही खाटू श्याम और सालासर दरबार के दर्शनों का लाभ मिलेगा। दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार से शुरू हो जाएगा। आयोजन समिति के सुधीर अग्रवाल ने बताया कि अजनेश्वर धाम के मठाधीश शांतेश्वर महाराज और कनकेश्वरी देवी की प्रेरणा से मोतीबा नगर पाल रोड साईधाम क्षेत्र में नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर निर्माण किया गया है।
इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में प्रथम पूज्य गणेशजी महाराज और सालासर बालाजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत रविवार-सोमवार को गणेश गौरी पूजन, भूमि पूजन और मंडप हवन कुंड की स्थापना की जा रही है। रविवार शाम 4 बजे खाटू श्याम शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि जोधपुरवासियों के लिए यह सुखद पहलू है कि जोधपुर में एक ही जगह प्रथम पूज्य गणेश, खाटू श्याम और सालासर बालाजी प्रतिरूप दर्शन साई धाम में यह दिव्य आयोजन संपन्न हो रहा है।

अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा

15 जुलाई को प्रात: 9:15 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त के साथ की जाएगी। वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ में स्नान पूजन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:15 बजे मूर्ति श्रृंगार, भवन और पूर्णाहुति के साथ महाआरती का आयोजन किया जाएगा। 19 जुलाई को शाम 7 बजे भक्ति संध्या आयोजित की जाएगी। जिसमें गुजरात के भजन गायक नंदू भाई और उनकी टीम भक्तिमय प्रस्तुतियां देंगे। नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर में भक्ति वात्सल्य श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी भी आयोजित की जाएगी।

Hindi News / Jodhpur / अब जोधपुर में ही होंगे खाटू श्याम और सालासर धाम के दर्शन, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो