scriptजोधपुर में एक्टिव हुआ कच्छा-बनियान गिरोह,  एक ही रात में लाखों रुपये के जेवर और कैश चोरी | Kachha-Baniyan gang became active in Jodhpur, jewelry and cash worth lakhs of rupees stolen in a single night | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में एक्टिव हुआ कच्छा-बनियान गिरोह,  एक ही रात में लाखों रुपये के जेवर और कैश चोरी

पीड़ित परिवार कुछ दिनों के लिए अपने शिकारगढ़ स्थित फ्लैट में रहने चला गया था। इस दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि चोरी के दौरान फ्लैट से महंगे आभूषण और नकदी गायब मिली।

जोधपुरDec 24, 2024 / 05:26 pm

Akshita Deora

File Photo

Jodhpur News: जोधपुर में कच्छा गैंग की सक्रियता एक बार फिर से चिंता का विषय बन गई है। रविवार आधी रात को पाल बालाजी इलाके में स्थित आदेश्वर नगर के एक अपार्टमेंट में घुसकर इस गैंग ने लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। बदमाशों की यह हरकत अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वे हथियारों के साथ घूमते नजर आए।

संबंधित खबरें

सोने-चांदी और नकदी पर हाथ साफ

गैंग ने सोमवार तड़के एक फ्लैट में घुसकर करीब साढ़े 13 लाख रुपये के सोने के आभूषण, 15 हजार रुपये की चांदी और 50 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ किया। घटना का खुलासा तब हुआ जब फ्लैट मालिक कमलेश सोनी पौधों को पानी देने पहुंचे। उन्होंने देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। कमलेश सोनी ने तुरंत 112 पर सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शाम को कमलेश ने चौहाबो थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
चौहाबो थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि पीड़ित परिवार कुछ दिनों के लिए अपने शिकारगढ़ स्थित फ्लैट में रहने चला गया था। इस दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि चोरी के दौरान फ्लैट से महंगे आभूषण और नकदी गायब मिली।

यह भी पढ़ें

फर्जी पुलिस बनकर घर आए और ड्रग्स का आरोप लगाकर ले गए 36 लाख रुपए, सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचकर बांटे, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद

पाल बालाजी मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की गतिविधियां रिकॉर्ड हुई हैं। फुटेज में देखा गया कि बदमाश हथियारों के साथ अपार्टमेंट के आसपास घूम रहे थे। पुलिस इन फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

कच्छा गैंग का खौफ

कच्छा गैंग की यह घटना शहर में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। लगातार हो रही ऐसी वारदातों से स्थानीय लोग दहशत में हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में एक्टिव हुआ कच्छा-बनियान गिरोह,  एक ही रात में लाखों रुपये के जेवर और कैश चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो