महामंदिर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के मामले में शातिर आरोपी व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर चोरी की छह बाइक बरामद की। इस आरोपी ने सात दुपहिया वाहन चोरी करना कबूला है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन चोरियों की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने व अपराधियों को पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए। आइपीएस अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) अभिषेक अंडासू के निर्देशन में महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल व टीम ने वारदातस्थल के सीसीटीवी चेक किए। इनसे मिले सुराग के आधार पर सुनील कुमार को नामजद किया गया। हेड कांस्टेबल खेतसिंह, कांस्टेबल प्रकाश व रतनलाल ने तलाश के बाद ओसियांथानान्तर्गतभाखरी के विष्णु नगर निवासी सुनील कुमार 19 पुत्र भागीरथराम को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के बाद चोरी की एक बाइक खरीदने के आरोपी फलोदी के मण्डला कला गांव निवासी हीरालाल 24 पुत्र भंवराराम मेघवाल को भी गिरफ्त में लिया गया। उससे चोरी की एक बाइक बरामद की गई। वहीं, आरोपी सुनील की निशानदेही से पांच दुपहिया वाहन बरामद किए गए।
4 से 5 हजार में बेचता चोरी की बाइक
थानाधिकारी शिवलाल ने बताया कि आरोपी सुनील शातिर है। वह गांव से बस में जोधपुर आता था। भीड़-भाड़, कोचिंग सेंटर व मॉल के आस-पास रैकी करता है। कोई व्यक्ति बाइक खड़ी करके जाते ही पीछा करता है। काफी देर तक उसके न लौटने की संभावना होने पर वह मास्टर-की की मदद से ताला खोलकर बाइक चुरा लेता है। वह छोटी-छोटी गलियों से होकर चोरी की बाइक के साथ गांव पहुंचता है और बाड़े में बाइक छुपा देता था। फिर महंगे दाम पर बेचने का प्रयास करता है। आखिरकार वह 4 से 5 हजार में चोरी की बाइक बेच देता है। इन जगहों से चुराई सात बाइक
– 9 मई : मानजी का हत्था में कोचिंग सेंटर के बाहर से मोरनावड़ा गांव निवासी महीपाल जाट की बाइक चुराई।
– 12 मई : खेतसिंह बंगला के पास मॉल के बाहर से लोको रोड निवासी अबरार अहमद की बाइक चोरी।
– 17 मई : मथानिया निवासी प्रकाश की बाइक पावटा में कोचिंग सेंटर के बाहर से चोरी।
– 20 मई : पावटा में शक्ति नगर गली-3 निवासी चंदनसिंह की बाइक घर के बाहर से चोरी।
– मानजी का हत्था में एक संस्थान के बाहर से बाइक चुराई।
– बासनी थानान्तर्गत एम्स रोड और चौहाबोथानान्तर्गत अशोक उद्यान के बाहर से बाइक चोरी।