scriptJodhpur News: जोधपुर में पुलिसकर्मियों के शौर्य को मिला सम्मान | Jodhpur News: Policemen honored in Rajasthan Patrika Jazba Police Award 2024 ceremony | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: जोधपुर में पुलिसकर्मियों के शौर्य को मिला सम्मान

Jodhpur News: जज्बा पुलिस अवार्ड 2024: सम्मान पाकर खिले पुलिसकर्मियों के चेहरे, जताया राजस्थान पत्रिका का आभार

जोधपुरAug 05, 2024 / 10:17 am

Rakesh Mishra

Jodhpur News
Jodhpur News: राजस्थान पत्रिका के जज्बा सम्मान समारोह में पुलिसकर्मियों के साहस, निष्ठा, अनुशासन और निडरता का सम्मान किया गया। यहां पुलिस कमिश्नरेट और जोधपुर ग्रामीण के 66 पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह, डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्वत, ग्रामीण एसपी धर्मेन्द्र यादव और डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार यादव ने पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया। यहां पुलिसकर्मी भी सम्मान पाकर खुश दिखे। पत्रिका की इस पहल पर सभी ने आभार जताया। राजस्थान पत्रिका जोधपुर संस्करण के संपादकीय प्रभारी अभिषेक सिंघल ने स्वागत भाषण दिया, तो वहीं स्टेट हेड मार्केटिंग राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने आभार जताया। संचालन संदीप सैन ने किया।

समारोह में इनकी रही भागीदारी

जज्बा पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन डाली बाई सर्कल अमृतम पैलेस में हुआ। कार्यक्रम में महिला पुलिस अधिकारियों की भी भागीदारी रही। इस कार्यक्रम में अमृतम पैलेस, आशापूर्ण बिल्डकॉन, नवकार सिटी, आदिनाथ बिल्डवेल, विनायका हॉस्पिटल, गंगा एग्रोटेक, शकुन मोटर्स, आरएमजीबी बैंक, स्पार्क डीजी वर्ल्ड, सुरेश राठी सिक्योरिटीज, सागर एम्पलीफायर ने सहभागी की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सहभागी के तौर पर सौरभ राठी, योगेश मूंदड़ा, सीपी मुथा और कुलदीप पेशवा मौजूद रहे।

हमारी जिम्मेदारी है कि लोगों के विश्वास में इजाफा हो

जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ आपका नहीं बल्कि जिस यूनिट को रिप्रजेंट कर रहे हैं उसका है। एक मैसेज पहुंचेगा कि पूरी यूनिट का सम्मान है। पुलिस विभाग के पास जब लोग पहुंचते हैं तो क्राइसिस में होते हैं और विश्वास के साथ सम्पर्क करते हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि इस विश्वास में इजाफा हो। हमारी अच्छी पुलिसिंग के प्रति जो समर्पण है वह बढ़ना चाहिए। जिनको भी सम्मान मिला है, उन्हें बधाई और इस प्रकार के आयोजन के लिए पत्रिका का आभार।
डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्वत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मान हमें अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करेगा। प्रयास करें कि और भी बड़े अवार्ड मिले। थोड़ी सी मेहतन करेंगे तो यह संभव है। इस आयोजन और पहल के लिए पत्रिका का आभार। जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि मीडिया हमेशा आलोचना के एंगल से देखता है, लेकिन पत्रिका टीम ने अच्छे कार्यों को सम्मानित करने की पहल की है, यह अच्छी बात है। आज जिनको यह सम्मान मिला है, उन्हें बधाई है, यह पूरी टीम का सम्मान है। डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार यादव ने कहा कि पत्रिका की टीम को धन्यवाद देता हूं। पॉजीटिव अप्रोच के साथ आगे आया है। प्रेस के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रहते हैं। जनता की सेवा के लिए पॉजीटिव कॉर्डिनेशन आवश्यक है। जिनको सम्मान नहीं मिला है वह भी मेहनत करें और अगली बार सम्मान लेने का प्रयास करें।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: जोधपुर में पुलिसकर्मियों के शौर्य को मिला सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो