scriptपांच साल से 5 बच्चों की मां झेल रही थी ऐसा दर्द, आखिरकार उठाया इतना बड़ा कदम, गांव में पसरा सन्नाटा | Jodhpur Crime News: Woman hanged herself in Ranjitnagar Raiser village | Patrika News
जोधपुर

पांच साल से 5 बच्चों की मां झेल रही थी ऐसा दर्द, आखिरकार उठाया इतना बड़ा कदम, गांव में पसरा सन्नाटा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला का शव फांसी के फंदे से नीचे उतार कर शेरगढ़ अस्पताल ले गए जहां पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया

जोधपुरJun 06, 2023 / 01:00 pm

Rakesh Mishra

crime.jpg

पत्नी का कटा सिर पति के हाथ में देख ग्रामीणों के उड़ गए होश, आरोपी गिरफ्तार कुबूला जुर्म

शेरगढ़। शेरगढ़ थाना अंतर्गत रणजीतनगर रायसर गांव में एक विवाहिता ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला दर्ज हुआ। थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रणजीत नगर रायसर गांव निवासी गिरधारीराम पुत्र पेपा राम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 2009 में उनकी शादी दासानिया गांव निवासी मीरा देवी पुत्री तीला राम मेघवाल के साथ हुई थी।
यह भी पढ़ें

ASADH MAAH– शुभ मुहुर्त व त्योहारों के नजरिए से खास रहेगा आषाढ माह, जाने क्यों



उनके 5 बच्चे हैं। बड़ी पुत्री 10 वर्ष की है। लेकिन उनकी पत्नी पिछले चार-पांच वर्ष से बीमार रहती हैं तथा उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। जिनका जोधपुर अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह घर से मजदूरी करने के लिए चला गया। करीब 11 बजे नरपत राम का फोन आया कि तुम्हारी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब है घर आओ तब मैं घर गया तो उनकी पत्नी मीरा घर में लोहे की एंगल से फांसी के फंदे से लटक रही थी।

यह भी पढ़ें

ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर तो हो जाएं सावधान, रेलवे ने रद्द कर दी ये गाड़ी, जानें पूरा मामला

पीहर पक्ष दासानिया में फोन किया था । दासानिया गांव से दो-तीन लोग आए तथा घटनास्थल को देखकर वापिस चले गए। तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला का शव फांसी के फंदे से नीचे उतार कर शेरगढ़ अस्पताल ले गए जहां पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
https://youtu.be/cq6j2_Bevuw

Hindi News / Jodhpur / पांच साल से 5 बच्चों की मां झेल रही थी ऐसा दर्द, आखिरकार उठाया इतना बड़ा कदम, गांव में पसरा सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो